Bangladesh Politics:तारिक रहमान बने बीएनपी के नए अध्यक्ष, खालिदा जिया के निधन के बाद पार्टी ने लिया फैसला - Tarique Rahman Appoints As New Chairman Of Bangladesh Nationalist Party After Death Of Khaleda Zia

Bangladesh Politics:तारिक रहमान बने बीएनपी के नए अध्यक्ष, खालिदा जिया के निधन के बाद पार्टी ने लिया फैसला - Tarique Rahman Appoints As New Chairman Of Bangladesh Nationalist Party After Death Of Khaleda Zia

विस्तार Follow Us

बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। पार्टी की राष्ट्रीय स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से तारिक रहमान को पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष रहीं खालिदा जिया के लंबे इलाज के बाद निधन के कुछ ही दिनों बाद लिया गया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बीएनपी अध्यक्ष का पद खालिदा जिया के निधन के बाद रिक्त हो गया था। वह बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी थीं और पार्टी की सबसे प्रभावशाली नेता मानी जाती थीं। पार्टी संविधान के तहत इस पद को भरने के लिए राष्ट्रीय स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें तारिक रहमान के नाम पर मुहर लगी। विज्ञापन विज्ञापन

17 साल बाद स्वदेश लौटे थे तारिक रहमान
तारिक रहमान 25 दिसंबर को 17 वर्षों के स्वैच्छिक निर्वासन के बाद लंदन से बांग्लादेश लौटे थे। उनके स्वदेश लौटने को बीएनपी के लिए एक अहम राजनीतिक संकेत माना गया। पार्टी नेताओं का कहना है कि उनकी वापसी से संगठन को नई ऊर्जा मिली है और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है।

ये भी पढ़ें- वेनेजुएला का तेल कब्जाने के लिए ट्रंप की तैयारी शुरू, व्हाइट हाउस में कंपनियों के साथ की बड़ी बैठक

पार्टी में लंबा संगठनात्मक अनुभव
60 वर्षीय तारिक रहमान का पार्टी संगठन में लंबा अनुभव रहा है। वर्ष 2002 में उन्हें बीएनपी का वरिष्ठ संयुक्त महासचिव बनाया गया था। इसके बाद 2009 में वह पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने। पार्टी के भीतर उन्हें रणनीतिकार और संगठन को मजबूती देने वाला नेता माना जाता है।

प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार
पार्टी सूत्रों के अनुसार, तारिक रहमान आगामी आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं। बीएनपी को फरवरी में होने वाले चुनावों में सत्ता में लौटने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, खासकर तब जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को चुनाव लड़ने से बाहर कर दिया गया है।

बीएनपी को सत्ता में वापसी की उम्मीद
पार्टी का कहना है कि नए नेतृत्व में बीएनपी देश की राजनीति में स्थिरता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी। तारिक रहमान के अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी औपचारिक रूप से संभाल ली है और संगठन को चुनावी मोड में लाने की तैयारी शुरू हो गई है।

अन्य वीडियो-

 

View Original Source