Bank Employee Caught With Drugs In Sanjauli Shimla, 35 Arrested In 14 Days - Himachal Pradesh News

Bank Employee Caught With Drugs In Sanjauli Shimla, 35 Arrested In 14 Days - Himachal Pradesh News

विस्तार Follow Us

राजधानी के संजौली क्षेत्र में पुलिस ने चिट्टे के साथ एक निजी बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस पिछले 14 दिन में 35 लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ चुकी है, इसमें अधिकतर युवा हैं। वहीं संजौली में पकड़े आरोपी की पहचान वेद व्यास विक्रम सिंह ठाकुर निवासी जुब्बल के रूप में हुई है। मामला मंगलवार का बताया जा रहा है, जब संजौली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की महिला हॉस्टल इंजनघर के पास कार पार्किंग में कार में सवार व्यक्ति के पास चिट्टा है। इस आधार पर पुलिस की टीम ने कार पार्किंग में दबिश दी। इस दौरान कार की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 4.270 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने वेद व्यास विक्रम सिंह ठाकुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया था। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने संजौली में चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस मामले के हर पहलू की छानबीन कर रही है।

View Original Source