Bank Holiday: 13 से 16 जनवरी के बीच इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें लिस्ट
यूटिलिटीज Bank Holiday: 13 से 16 जनवरी के बीच इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें लिस्ट
Bank Holiday: नया साल 2026 अपने साथ त्योहारों की खुशबू और फसल उत्सवों की रौनक लेकर आया है. जनवरी का महीना भारत में पारंपरिक पर्वों के लिए जाना जाता है
Written byDheeraj Sharma
Bank Holiday: नया साल 2026 अपने साथ त्योहारों की खुशबू और फसल उत्सवों की रौनक लेकर आया है. जनवरी का महीना भारत में पारंपरिक पर्वों के लिए जाना जाता है
Dheeraj Sharma 12 Jan 2026 16:45 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/CCtOoHYptdvmmxtMflKr.jpg)
Bank Holiday: नया साल 2026 अपने साथ त्योहारों की खुशबू और फसल उत्सवों की रौनक लेकर आया है. जनवरी का महीना भारत में पारंपरिक पर्वों के लिए जाना जाता है और इन्हीं त्योहारों का सीधा असर बैंकिंग सेवाओं पर भी पड़ता है. आरबीआई की ओर से नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत जारी कैलेंडर के अनुसार, जनवरी 2026 में कई राज्यों में बैंक अवकाश घोषित किए गए हैं.
Advertisment
जनवरी में क्यों ज्यादा रहेंगी बैंक छुट्टियां?
जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे बड़े फसल पर्व मनाए जाते हैं. इन त्योहारों के कारण कई राज्यों में बैंक लगातार दो से चार दिन तक बंद रह सकते हैं. इसके अलावा रविवार और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार की नियमित छुट्टियां भी लागू रहेंगी. आइए जानते हैं कि इस बार 13 से 16 जनवरी के बीच किन राज्यों में बैंक बैंक की छुट्टियां रहेंगी.
13 से 16 जनवरी तक रहेंगी बैंकों की छुट्टियां
- लोहड़ी पर बैंक अवकाश - 13 जनवरी
- लोहड़ी मुख्य रूप से उत्तर भारत का पर्व है. इस दिन यानी 13 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में लोहड़ी के कारण बैंक बंद रहेंगे. यह पर्व सर्दियों के अंत और नई फसल के स्वागत का प्रतीक माना जाता है.
मकर संक्रांति पर अवकाश- 14 जनवरी
मकर संक्रांति पूरे देश में अलग-अलग नामों से मनाई जाती है. उत्तर भारत में इसे संक्रांति या उत्तरायण, असम में माघ बिहू और दक्षिण भारत में संक्रांति या पोंगल से जोड़ा जाता है. 14 जनवरी को गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा.
14 जनवरी को ही पोंगल
पोंगल के कारण तमिलनाडु में लंबी छुट्टियां. तमिलनाडु में पोंगल चार दिन तक चलने वाला प्रमुख फसल उत्सव है। इस दौरान बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे.
14 जनवरी - माघ बिहू
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में असम जैसे राज्यों में 14 जनवरी को माघ बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे.
ये भी हैं छुट्टियों के दिन
- 14 जनवरी: थाई पोंगल
- 15 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस
- 16 जनवरी: उझावर थिरुनाल
इन दिनों तमिलनाडु में बैंकिंग सेवाएं शाखाओं के स्तर पर उपलब्ध नहीं होंगी.
अन्य राज्यों में स्थिति
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में संक्रांति से जुड़ी स्थानीय परंपराओं के कारण अलग-अलग तारीखों में बैंक अवकाश हो सकता है.
ऑनलाइन चालू रहेंगे बैंक
बैंक शाखाएं बंद रहने के बावजूद UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से काम करती रहेंगी. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और फंड ट्रांसफर में कोई रुकावट नहीं होगी. यानी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं.
कुल मिलाकर क्या रखें ध्यान?
जनवरी 2026 में त्योहारों के चलते कई राज्यों में बैंक लगातार बंद रह सकते हैं. इसलिए समय पर योजना बनाकर बैंकिंग कार्य पूरे करना ही सबसे बेहतर विकल्प रहेगा.
utility
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article