Barabanki:फरार गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़... पैर में लगी गोली, गिरफ्तार किया गया - Barabanki: Fugitive Gangster Encounters Police... Shot In The Leg, Arrested

Barabanki:फरार गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़... पैर में लगी गोली, गिरफ्तार किया गया - Barabanki: Fugitive Gangster Encounters Police... Shot In The Leg, Arrested

विस्तार Follow Us

बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में फरार गैंगस्टर के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 15 हजार के इस इनामी बदमाश की पुलिस तलाश कर रही थी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

असंद्रा थाना क्षेत्र के जमलापुर गांव का निवासी वसीम जैदपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी। एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात जैदपुर के एसएचओ संतोष सिंह को सूचना मिली कि वसीम भनौली नहर पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां अंधेरे में मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा। विज्ञापन विज्ञापन

पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान वसीम के रूप में की है। उसके पास से तमंचा, एक कारतूस बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि वसीम पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, बहराइच में चोरी, अवैध शस्त्र बरामदगी, हत्या के प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी के 25 मामले दर्ज हैं।


 

View Original Source