Barabanki News:एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, बदोसराय थाने में हैं तैनात - Anti-corruption Team Caught Daroga Red-handed Taking Bribe In Barabanki He Posted At Badosarai Police Station
विस्तार Follow Us
यूपी के बाराबंकी में एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को बदोसराय थाने में तैनात एक दरोगा को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यहां तैनात सुरेश कुमार दरोगा पकड़े गए हैं। कार्रवाई के बाद टीम दरोगा को लेकर सफदरगंज थाने पहुंची। वहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सूत्रों के मुताबिक, दरोगा सुरेश कुमार हाईकोर्ट के काम का हवाला देकर थाने से निकले थे। कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि रास्ते में ही एंटी करप्शन टीम ने उन्हें ट्रैप कर लिया। बताया जा रहा है कि टीम ने पूर्व नियोजित योजना के तहत यह कार्रवाई की और रिश्वत लेते समय दरोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में पुलिस अधिकारी आधिकारिक बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से पुष्टि की है कि एंटी करप्शन टीम ने दरोगा सुरेश कुमार को घूस लेते गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की जांच जारी है। टीम द्वारा विस्तृत खुलासा जल्द किए जाने की संभावना है।