बरेली दलित उत्पीड़न मामला,उधार के पैसे मांगने पर दलित युवक से बर्बरता, सिर मुंडवाया, मूंछ-भौंह काटी, चेहरे पर कीचड़ पोता - bareilly nawabganj dalit youth assault loan demand sc st act - Bareilly News

बरेली दलित उत्पीड़न मामला,उधार के पैसे मांगने पर दलित युवक से बर्बरता, सिर मुंडवाया, मूंछ-भौंह काटी, चेहरे पर कीचड़ पोता - bareilly nawabganj dalit youth assault loan demand sc st act - Bareilly News
बरेली:

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति के युवक के साथ अमानवीय और बर्बर व्यवहार का मामला सामने आया है। उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, जातिसूचक गालियां दीं और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मामले को उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम गुरसौली निवासी पप्पू दिवाकर के रूप में हुई है। पप्पू ने नवाबगंज थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम गेला टांडा निवासी चंद्रसेन के यहां रह रहा था। आरोप है कि चंद्रसेन ने उससे ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपये उधार लिए थे।

पैसे मांगने पर की बर्बरता

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपनी उधार दी गई रकम वापस मांगी, तो चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधन लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। दबंगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जातिसूचक गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोप है कि हमलावरों ने जबरन पप्पू का सिर मुंडवाया, उस्तरे से उसकी मूंछ और भौंह काट दीं और फिर उसके चेहरे पर कीचड़ पोत दी। यह पूरी घटना सार्वजनिक रूप से की गई, जिससे पीड़ित को मानसिक और सामाजिक रूप से तोड़ दिया गया। पीड़ित के पास इस घटना का वीडियो भी सुरक्षित बताया जा रहा है, जो अहम साक्ष्य हो सकता है।

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का विरोध

इस अमानवीय घटना के विरोध में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने लिखा कि उधार की रकम मांगने पर दलित युवक के साथ की गई बर्बरता जातीय आतंक का घिनौना उदाहरण है।

उन्होंने मांग की कि सभी आरोपियों पर SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सख्त धाराएं लगाई जाएं, वीडियो बनाने और फैलाने वालों पर अलग से कार्रवाई हो तथा पीड़ित को सुरक्षा, मुआवजा और मानसिक उपचार उपलब्ध कराया जाए।

पुलिस कार्रवाई

पप्पू दिवाकर की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और चार-पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

View Original Source