Bareilly News:बुलेट बाइक के साइलेंसर से निकली पटाखे की आवाज, 20 हजार रुपये जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस जब्त - Driving License Seized And Rs 20 Thousand Fine For Using Modified Silencers In Bike In Bareilly
विस्तार Follow Us
बरेली में सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीमों ने पांच भारी वाहनों को सीज कर दिया। इसके अलावा 40 वाहनों का चालान भी किया गया। बुलेट बाइक में पटाखा साइलेंसर लगा मिलने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अभियान के दौरान रविवार को बहेड़ी में मुंडिया टोल प्लाजा पर पीटीओ रमेश चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पीटीओ ने बताया कि उत्तराखंड की ओर से आ रही एक बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखा की आवाज आ रही थी। चेकिंग दल के सदस्यों ने बाइक को रोक लिया। जांच की गई तो बाइक का साइलेंसर बदला मिला, एक्सेसलेटर बढ़ाने पर इस बदले साइलेंसर से आग के गोला के साथ पटाखे की आवाज आती मिली। माप में ध्वनि की तीव्रता निर्धारित मानक से काफी अधिक पाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने पर बाइक चालक पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाने के साथ चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर अभियान के दौरान पांच वाहनों को सीज भी किया गया है।