Bareilly News:सीएम डैशबोर्ड की ओवरऑल रैंकिंग में बरेली प्रदेश में अव्वल, लखीमपुर खीरी दूसरे स्थान पर - Bareilly Tops The Overall Ranking In The Cm Dashboard
विस्तार Follow Us
बरेली में सीएम डैशबोर्ड की ओवरऑल रैंकिंग में 10 में 9.27 अंक हासिल कर बरेली प्रदेश में अव्वल आया है। लखीमपुर खीरी दूसरे और शाहजहांपुर तीसरे पायदान पर रहे। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि दिसंबर 2025 की रैंकिंग में जिले को विकास कार्यक्रमों में पूर्णांक 10 में से 9.52 नंबर मिले हैं। लखीमपुर खीरी के बाद बरेली दूसरे स्थान पर है। राजस्व कार्यों में पूर्णांक 10 में से नौ अंक मिले हैं। इसमें बरेली जिले को तीसरी रैंक मिली है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों की संयुक्त रैंकिंग में बरेली जिले को प्रदेश में ओवरऑल प्रथम स्थान मिला है। नवंबर की समीक्षा में जिला 20वें पायदान पर दर्ज हुआ था। इससे पहले अक्तूबर में जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला था। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों की गति में निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन