Bareilly News:चार दुकानों और मकान पर चला बुलडोजर, कब्जामुक्त कराई जमीन; कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई - Four Shops And A House Were Demolished By A Bulldozer In Bareilly
बरेली के शाही क्षेत्र में विवाद के बावजूद करीब एक बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। बुधवार को हुई कार्रवाई के दौरान पांच थानों की पुलिस एवं एक कंपनी पीएसी की तैनाती की गई। इसके बाद वादी पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलवा दिया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शाही थाना क्षेत्र के मिर्जापुर धनेटा मार्ग पर स्थित मकड़ीखोए गांव में जसवंत सिंह , बनवारी लाल , सुखलाल एवं कुंवर सेन पुत्रगण रोशन लाल ने बरेली सिविल कोर्ट में वर्ष 2023 में वाद दाखिल करते हुए बताया कि हैदरगंज के छत्रपाल , लेखराज और मकड़ीखोए गांव की डल्लो रानी व उनके पुत्र डॉ दीपक कुमार ने उनकी भूमि पर दबंगई से कब्जा करके निर्माण कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट ने दिया था जमीन कब्जामुक्त कराने का आदेश
कोर्ट ने सुनवाई के बाद 29 जुलाई 2025 को दो माह के अंदर प्रतिवादियों के निर्माण को ध्वस्तीकरण और अवैध मलबा हटवाकर पूर्व स्थिति में करके वादी पक्ष को सुपुर्द करने के आदेश दिए थे। आदेश का अनुपालन न होने पर वादी पक्ष दोबारा कोर्ट की शरण में गया। तब कोर्ट के आदेश पर बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
तीन घंटे तक चले बुलडोजर
मिर्जापुर धनेटा मार्ग के किनारे विवादित जमीन पर बनी चार दुकानों और उसके पीछे बनाए गए मकान को दो बुलडोजर ने करीब तीन घंटे में पूरा ध्वस्त कर दिया। इसके बाद मलबा हटवाकर वादी पक्ष के जसवंत सिंह को जमीन पर कब्जा दिलवा दिया गया। कोर्ट के अमीन राकेश चंद्र की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान गांव में आसपास व छतों पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही।