Bareilly News:सऊदी अरब से युवती के फोटो अश्लील बनाकर मंगेतर को भेजे, युवक की करतूत से टूटी शादी - Man Sent Morphed Obscene Photos Of Girl To Her Fiancée In Bareilly

Bareilly News:सऊदी अरब से युवती के फोटो अश्लील बनाकर मंगेतर को भेजे, युवक की करतूत से टूटी शादी - Man Sent Morphed Obscene Photos Of Girl To Her Fiancée In Bareilly

विस्तार Follow Us

बरेली में एक युवक की करतूत से पड़ोसी युवती की शादी टूट गई। आरोपी ने युवती के फोटो एडिट कर उसके मंगेतर को भेज दिए, जिससे उसने रिश्ता तोड़ दिया। युवती ने आरोपी की करतूत का विरोध किया तो उसके परिजनों ने उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बारादरी इलाके की निवासी युवती ने बताया कि शहर निवासी युवक कैफी जो वर्तमान समय में सऊदी अरब में काम करता है। वह शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। युवती ने बताया कि उसकी शादी छह माह पहले बदायूं में तय हुई थी। कैफी ने अपने दो साथियों और पत्नी के साथ मिलकर युवती के मंगेतर उसके फोटो एडिट कर भेजकर उसके परिवार की बुराई की। इसके बाद उसकी शादी टूट गई।  विज्ञापन विज्ञापन

जब युवती ने कैफी की पत्नी और मां से शिकायत की तो उन्होंने गालियां देकर पीटकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

View Original Source