Bareilly News:बरेली कमिश्नरी बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, सीमा दीक्षित निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं - Seema Dixit Elected President Unopposed In Bareilly Commissionerate Bar Association Elections

Bareilly News:बरेली कमिश्नरी बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, सीमा दीक्षित निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं - Seema Dixit Elected President Unopposed In Bareilly Commissionerate Bar Association Elections

विस्तार Follow Us

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव के बाद अब कमिश्नरी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। इन चुनावों में सीमा दीक्षित को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। सचिव पद के लिए कड़ा मुकाबला हुआ है। इसमें सुधीर सक्सेना ने जीत दर्ज की। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 दिसंबर 2026 तक रहेगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एल्डर कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट सुबोध जौहरी ने बताया कि संविधान के अनुसार चुनाव की पूरी प्रक्रिया एल्डर कमेटी के सदस्य और चुनाव अधिकारी अरविंद भटनागर की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि पूर्व चेयरमैन पीसी सहगल के निधन के बाद उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली है। इस बार अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जबकि सचिव पद के लिए मतदान कराया गया।  विज्ञापन विज्ञापन

सचिव पद के चुनाव में सुधीर सक्सेना को 16 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजेंद्र पाल सिंह को 12 वोट प्राप्त हुए। चार वोटों के अंतर से सुधीर सक्सेना को विजयी घोषित किया गया। कार्यकारिणी के अन्य पदों पर भी नामों की घोषणा कर दी गई है। उपाध्यक्ष पद पर मोनेंद्र सिंह निर्विरोध चुने गए हैं। संयुक्त सचिव के दो पदों पर नीलम शर्मा और रामकिशन मिश्रा ने जीत हासिल की है, जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुबीर रस्तोगी को सौंपी गई है। 

कमिश्नरी बार से जुड़े हैं 18 तहसीलों के वकील 

चेयरमैन सुबोध जौहरी ने बताया कि कमिश्नरी बार का इतिहास बहुत पुराना है। बरेली मंडल की 18 तहसीलों के वकील इससे जुड़े हुए हैं। हालांकि यहां बैठने वाले वकीलों की संख्या कम दिखती है, लेकिन इनका प्रभाव पूरी कमिश्नरी की तहसीलों तक है।

सीमा दीक्षित ने गिनाईं प्राथमिकताएं
निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं सीमा दीक्षित ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बार और बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। अधिक से अधिक कार्य दिवसों में काम हो ताकि दूर-दराज की तहसीलों और गांवों से आने वाले वादकारियों को समय पर न्याय मिल सके और वे सुरक्षित अपने घर लौट सकें।
 

View Original Source