Bareilly News:तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला शुरू, बरेली में कलाकारों ने देवभूमि की संस्कृति के बिखेरे रंग - Uttarayani Mela Begins At Bareilly Club Ground
विस्तार Follow Us
बरेली क्लब मैदान पर मंगलवार को उत्तरायणी मेला शुरू हो गया। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति के रंग बिखरेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करना था, लेकिन कन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्र नंद गिरी ने मेले का उद्घाटन किया। पहले दिन उत्तरायणी मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू हुए। मेले का आनंद लिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

शहर में निकाली गई रंगयात्रा
- फोटो : संवाद
शहर में निकाली गई रंगयात्रा
उद्घाटन से पहले रंगयात्रा निकाली गई। रंगयात्रा परंपरा के रंगों से सराबोर रही। इसमें शामिल झांकियां और पारंपरिक वेशभूषा में थिरकते कलाकारों ने शहर की सड़कों पर उत्तराखंड की संस्कृति के दर्शन करा दिए। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से शहरवासियों का मन मोहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रंगयात्रा में प्रस्तुति देते कलाकार
- फोटो : संवाद
कलाकारों ने बिखेरे संस्कृति के रंग
बैंड के साथ गूंजती पर्वतीय वाद्य यंत्रों की धुन और नृत्य करती महिला कलाकारों की टोली ने यात्रा में चार चांद लगा दिए। कलाकारों ने अपनी कला से देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। उत्तराखंड का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

रंगयात्रा में शामिल झांकी
- फोटो : संवाद
लोगों को लुभा रहे एक से बढ़कर एक स्टॉल
उत्तरायणी मेले में जड़ी-बूटियों से निर्मित दवाइयों, फूलों से निर्मित उत्पाद, जूस, जेल, जेली, विभिन्न प्रकार के अचार, ऊनी वस्त्र, अल्मोड़ा की बाल मिठाई के स्टॉल सजे हैं। फूड प्लाजा के साथ ही बच्चों के लिए झूले, सेल्फी प्वाइंट आदि हैं।