Bareilly News:सिरौली में धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या, पुलिस को करीबी पर शक, मृतक की पत्नी से पूछताछ - Villager Murdered With Sharp Weapon In Sirauli Bareilly
विस्तार Follow Us
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में शनिवार की रात किसी ने गांव भूड़ा निवासी सुरेश पाल सिंह यादव की हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। मृतक की पत्नी ममता को पुलिस निगरानी में है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गांव भूड़ा निवासी सुरेश पाल सिंह की शादी साल 2013 में बिहार की ममता से हुई थी। जिससे तीन बच्चे हैं। मृतक के भाई चंद्रपाल ने बताया कि शनिवार रात 10:30 के करीब गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि सुरेश पाल सिंह की हालत खराब है। इस पर जाकर देखा तो खून में लथपथ सुरेश पाल चारपाई पर पड़ा था। पास में ही सुरेश की पत्नी ममता बैठी रो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रपाल के मुताबिक उन्होंने ममता से घटना के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना पाकर थाना सिरौली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।
मृतक की पत्नी ममता से कई बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ की , लेकिन वह कोई सटीक जवाब नहीं दे सकी। घटना में पत्नी का हाथ होने की आशंका पर घर में ही पुलिस निगरानी में रख गया। बताते हैं मृतक सुरेश पाल की पत्नी ममता अभी चार दिन पहले ही अपने मायके बिहार से लौटी है।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।