Barwani: Body Of A 9th Grader Found Hanging In The Store Room Of Eklavya Tribal Girls Hostel. - Barwani News

Barwani: Body Of A 9th Grader Found Hanging In The Store Room Of Eklavya Tribal Girls Hostel. - Barwani News

विस्तार Follow Us

बड़वानी जिले के निवाली थाना क्षेत्र के पुरुषखेड़ा में स्थित जनजातीय कार्य विभाग के एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार रात एक छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला। शव हॉस्टल के स्टोर रूम की खिड़की के सरिए पर दुपट्टे से बंधे फंदे पर मिला। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

छात्रा की पहचान और पृष्ठभूमि
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत छात्रा का नाम अश्विनी पिता इंदास रावतले, उम्र करीब 15 वर्ष बताई गई है। छात्रा पानसेमल जनपद के ग्राम गोगवाड़ा की निवासी थी और हॉस्टल में रहकर कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। विज्ञापन विज्ञापन

छात्राओं ने दी सूचना, अधिकारी पहुंचे मौके पर
हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्राओं ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे उन्होंने साथी छात्रा को फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद तत्काल अधीक्षिका को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पानसेमल एसडीएम, निवाली थाना प्रभारी आर.के. लोवंशी, सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रात में ही सहायक आयुक्त जेस डामोर, भी हॉस्टल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पढ़ें: ग्रामीणों के बीच पहुंचे टीकमगढ़ कलेक्टर श्रोत्रिय, यहां 43 मामलों का मौके पर ही किया निराकरण

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में आत्महत्या या अन्य कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

परिजनों ने उठाए सवाल
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण हॉस्टल परिसर पहुंच गए। परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि छात्रा का निर्धारित कमरा अलग था, जबकि फांसी किसी अन्य कमरे में लगाई गई। इसको लेकर छात्रावास प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

View Original Source