Bcece Jr Vacancy:बिहार में निकलीं जूनियर रेजिडेंट की 1445 नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन; वेतन 65000 तक - Bihar Bcece Junior Resident Recruitment 2026: Registration For 1,445 Posts, Direct Link Here

Bcece Jr Vacancy:बिहार में निकलीं जूनियर रेजिडेंट की 1445 नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन; वेतन 65000 तक - Bihar Bcece Junior Resident Recruitment 2026: Registration For 1,445 Posts, Direct Link Here

विस्तार Follow Us

BCECE JR Vacancy 2026: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग (BCECE) ने जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में एक वर्षीय कार्यकाल के लिए कुल 1445 पदों पर भर्ती होगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा मान्यता प्राप्त MBBS डिग्री होना अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS पूरा किया हो।

आयु की गणना 1 अगस्त 2025 तक की जाएगी। अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार है: अनारक्षित पुरुष 37 वर्ष, अनारक्षित महिला 40 वर्ष, BC/EBC (पुरुष और महिला) 40 वर्ष, और अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष और महिला) 42 वर्ष।

चयन प्रक्रिया

बीसीईसीई जूनियर रेजिडेंट भर्ती में चयन मुख्य रूप से पढ़ाई की योग्यता और दस्तावेज जांच के आधार पर होता है। सबसे पहले, योग्य उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी और इसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

सूची में नाम आने के बाद, उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज लेकर परामर्श और सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सही पाए जाने पर, उम्मीदवार को अंतिम रूप से नियुक्ति दी जाएगी और वह तय किए गए कार्यकाल के लिए पद पर काम करेंगे। विज्ञापन विज्ञापन

इतना मिलेगा वेतन

चयनित जूनियर रेजिडेंट्स को उनके एक वर्ष के कार्यकाल के लिए निश्चित मासिक मानदेय मिलेगा। जूनियर रेजिडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक 65,000 रुपये वेतन के रूप में दिया जाएगा।

महत्पूर्ण तिथियां

विवरण तिथि और समय ऑनलाइन पंजीकरण बंद होने की तिथि 6.2.2026 (सुबह 10:00 बजे) ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट/UPI) 6.2.2026 (रात 11:59 बजे) आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन की तिथि 7.2.2026 से 8.02.2026 (रात 11:59 बजे) काउंसलिंग कार्यक्रम अपलोड करने की तिथि 11.02.2026 अंतिम मेरिट सूची अपलोड करने की तिथि बाद में सूचित किया जाएगा

BCECE Junior Resident 2026: कैसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। होमपेज पर “Junior Resident Recruitment 2026” लिंक पर क्लिक करें। नया उपयोगकर्ता होने पर रजिस्ट्रेशन करें और सही विवरण भरें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा करें।

View Original Source