Begusarai News Tragedy On Makar Sankranti Father And Son Die In Tragic Road Accident While Going For Treatment - Bihar News - मकर संक्रांति पर मातम:इलाज कराने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को वाहन ने कुचला, दोनों की मौत से मचा कोहराम

Begusarai News Tragedy On Makar Sankranti Father And Son Die In Tragic Road Accident While Going For Treatment - Bihar News - मकर संक्रांति पर मातम:इलाज कराने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को वाहन ने कुचला, दोनों की मौत से मचा कोहराम

विस्तार Follow Us

बेगूसराय जिले में मकर संक्रांति के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की जान चली गई। यह घटना मंझौल और गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हरसाईन पुल के समीप हुई, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
अज्ञात वाहन की टक्कर बनी मौत की वजह
घटना के संबंध में बताया गया कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजी पंचायत के बड़ी मोरहा गांव निवासी राजदेव पासवान (65) अपने पुत्र सुदीप पासवान (25) के साथ बाइक से बेगूसराय डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जा रहे थे। बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे गढ़खाली स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। विज्ञापन विज्ञापन
 
घटनास्थल पर बेटे की मौत, रास्ते में पिता ने तोड़ा दम
हादसे में पुत्र सुदीप पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गंभीर रूप से घायल पिता राजदेव पासवान को 112 की टीम अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना की खबर मिलते ही गांव से बड़ी संख्या में लोग मौके और अस्पताल पहुंच गए।

पढ़ें- पूर्णिया गैंगरेप कांड: IG के निर्देश पर एक्शन मोड में पुलिस, इरफान समेत तीन दरिंदे गिरफ्तार; बाकी की तलाश जारी
 
पुलिस कार्रवाई और शवों का पोस्टमार्टम
सूचना मिलते ही मंझौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। मंझौल थाना परिसर में परिजनों, खासकर महिलाओं के कोहराम से माहौल बेहद कारुणिक हो गया।
 
इस हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। मंझौल थानाध्यक्ष फैसल अंसारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more news in Hindi.

View Original Source