Bengal Sir:'नामों में विसंगति दूर करने के लिए Ec ने किया भाजपा का Ai टूल इस्तेमाल', सीएम ममता बनर्जी का आरोप - Ec Used Bjp’s Ai Tools Which Accounted For Mismatch Of Names In Sir Data: Bengal Cm Mamata Banerjee

Bengal Sir:'नामों में विसंगति दूर करने के लिए Ec ने किया भाजपा का Ai टूल इस्तेमाल', सीएम ममता बनर्जी का आरोप - Ec Used Bjp’s Ai Tools Which Accounted For Mismatch Of Names In Sir Data: Bengal Cm Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक बार फिर चुनाव आयोग (ईसीआई) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के आंकड़ों मं नामों की विसंगति को दूर करने के लिए भाजपा के एआई टूल का इस्तेमाल किया।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसआईआर के दौरान जिन शादीशुदा महिलाओं ने अपना उपनाम बदला, चुनाव आयोग ने उनके नाम हटा दिए। कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) को जवाब देना चाहिए कि वह आधे मतदाताओं के नाम कैसे हटा सकते हैं और यह कैसे तय कर सकते हैं कि सरकार कौन बनाएगा। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: भाजपा ने संपादित स्क्रीनशॉट साझा कर विपक्षी नेताओं पर कसा तंज, कांग्रेस और टीएमसी ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री ने कहा, चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है और बिना कारण बताए एकतरफा तरीके से नाम हटा रहा है। उन्होंने आगे कहा, चुनाव आयोग व्हाट्सएप के भरोसे चल रहा है और हर दिन कई बार एसआईआर के नियम बदल रहा है।

उन्होंने आगे सवाल किया, एसआईआर के नियमों के अनुसार सूक्ष्म-पर्यवेक्षक (माइक्रो-ऑब्जर्वर) की अनुमति नहीं है, फिर भी इन्हें केवल बंगाल में तैनात किया गया। बिहार के एसआईआर में निवास प्रमाण पत्र की अनुमति है, तो बंगाल में क्यों नहीं। उन्होंने कहा, तथ्यात्मक असंगति मूल एसआईआर सत्यापन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं थी, इसे बाद में जोड़ा गया।



 

View Original Source