Best Socks To Keep Feet Warm,बर्फ की सिल्ली जैसे ठंडे हो जाते हैं पैर? फटाफट गर्म करने के लिए चुनें सही जुराब, कड़कड़ाती ठंड से मिलेगी राहत - how to get rid of cold feet in winter use these supreme socks to keep them warm and dry in winter - Fashion News

Best Socks To Keep Feet Warm,बर्फ की सिल्ली जैसे ठंडे हो जाते हैं पैर? फटाफट गर्म करने के लिए चुनें सही जुराब, कड़कड़ाती ठंड से मिलेगी राहत - how to get rid of cold feet in winter use these supreme socks to keep them warm and dry in winter - Fashion News

ठंड में कपड़ों से जुड़ी परेशानी सबको होती है। कोई इसलिए परेशान है कि मोटे-मोटे कपड़ों को धोया और सुखाया कैसे जाए, तो कोई इस टेंशन में है कि कपड़े पहनने के बाद भी ठंड क्यों लग रही है। अच्छे से लेयरिंग करने से शरीर को तो गर्माहट मिल जाती है। पर पैर फिर भी गर्म नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंड में बहुत से लोग गलत जुराब पहनते हैं।


दरअसल, गर्मियों में तो किसी भी तरह की सॉक्स पहनी जा सकती है। मगर सर्दियों में हर जुराब पहनने पर फायदा नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तापमान कम होता है और हर सॉक्स पैरों को गर्माहट नहीं दे पाती है।


यही वजह है हम जुराब पहनने के बाद भी जब घर से निकलते हैं तो पैर ठंडे लगते हैं और फिर थोड़ी देर में पैरों में दर्द भी शुरू हो जाता है। आपकी इस परेशानी को दूर करने में 6 टिप्स काम आएंगे। चलिए जानते हैं कैसे। (फोटो साभार: Freepik, pexels, unsplash)

ठंड में कैसी जुराब नहीं पहननी चाहिए?

ठंड में कैसी जुराब नहीं पहननी चाहिए?

​ठंड से बचने का सबसे बेस्ट तरीका यही है कि आप कॉटन की जुराब न पहनें। ऐसी सॉक्स आरपार होने की वजह से हवा को रोक नहीं पाती हैं। गीली और नमी वाली सॉक्स पहनने से आपके पैर में दर्द हो सकती है और बदबू भी आ सकती है।



अगर आपकी सॉक्स पुरानी है और उनका इलास्टिक ढिला हो गया है तो उसे भी सर्दियों में न पहनें क्योंकि वो भी हवा को रोक नहीं पाएगी। सॉक्स ढीली नहीं होनी चाहिए तो बहुत ज्यादा टाइट भी नहीं होनी चाहिए। इससे पैरों में दर्द हो सकता है।

पैरों को गर्म करने के लिए कैसी जुराब पहनें?

पैरों को गर्म करने के लिए कैसी जुराब पहनें?

ठंडे पैरों को गर्म करने के लिए मेरिनो वूल से बनी सॉक्स बेस्ट रहती है। मेरिनो भेड़ों में से निकलने वाले ऊनी रेशों से इनको तैयार किया जाता है। पैरों को गर्माहट देने के साथ पसीनो को सोखकर पैर सूखा रखने में भी यह सॉक्स मदद करती है। सॉक्स पहनने पर अगर आपके पैरों में खुजली होती है तो भी आप मेरिनो सॉक्स पहन सकते हैं, क्योंकि यह बहुत सॉफ्ट होती है।

थर्मल सॉक्स खरीदने पर मिलेगा फायदा

थर्मल सॉक्स खरीदने पर मिलेगा फायदा

सर्दियों में पहनने के लिए स्पेशली थर्मल सॉक्स बनाई जाती है, जिसको पहनने के बाद आपको पैर बर्फ की सिल्ली जैसी नहीं लगेंगे। इन सॉक्स का मोटा और इंसुलेटेड फैब्रिक होता है। अंदर फ्लीस लाइनिंग भी लगी होती है जिससे इनमें गर्मी को लॉक करने की क्षमता होती है। पैरों में पसीना आए तो थर्मल सॉक्स सुखा भी देती हैं जिस वजह से इनको बहुत आरामदायक माना जाता है।

डबल लेयर वाला हैक भी आएगा काम

डबल लेयर वाला हैक भी आएगा काम

बहुत बार लोग सही जुराब पहनते हैं, लेकिन फिर भी उनके पैर गर्म नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आप 2 जोड़ी जुराब पहन सकते हैं। इससे पैर झट से गर्म हो जाते हैं और लंबे समय पर गर्म ही रहते हैं। खासतौर से जब तापमान बहुत कम हो और बर्फीली जगहों पर 1 की जगह सॉक्स के 2 पेयर पहनने सही रहते हैं।

घर पर बनी जुराब भी होती है गर्म

घर पर बनी जुराब भी होती है गर्म

मार्केट से खरीदने के अलावा आप घर पर जुराब बनाकर भी पैरों को गर्म रख सकते हैं। दादी-नानी ऊन से जो सॉक्स बनाती हैं वो तो सबसे खास होती हैं। यह जुराबें मोटी और नरम होती हैं। इनको बनाया भी पैर के साइज के हिसाब से जाता है जिससे फिटिंग परफेक्ट रहती है। साथ में ऊन भी पैर के हिसाब से आकार लेकर फिट हो जाती है। आपको बस ऊन वाली सॉक्स बनाने के बाद पहनने से पहले इसको एक बार धोना होगा, ताकी चुभे न।

सॉक्स के साथ फुटवियर का भी रखें ध्यान

सॉक्स के साथ फुटवियर का भी रखें ध्यान

जुराब कैसी चुननी है ये तो आपने जान लिया। साथ में फुटवियर का भी ध्यान रखें। अगर चप्पल चप्ल और खुले डिजाइन वाले सैंडल डालकर घर से बाहर जाएंगे तो सॉक्स पहनने के बाद भी पैर ठंडे हो जाएंगे। इसलिए विंटर में हमेशा शूज और बूट्स पहनने की सलाह दी जाती है।



अगर कोई भी ठंडे मौसम में कपड़ों से जुड़े टिप्स फॉलो करेगा, तो उसको मिनटों में ठंड से राहत मिल जाएगी।

View Original Source