Bharatpur News:सूर्य घर योजना में कनेक्शन के नाम पर मांगी 90 हजार की घूस, दो बिजली अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार - Bharatpur News: Two Electricity Officials Caught Taking 90,000 Bribe For Connection Under Surya Ghar Scheme
विस्तार Follow Us
जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के दो अधिकारियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मिनी प्लांट में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के एवज में अधिकारी 5,000 रुपये प्रति फाइल की मांग कर रहे हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख था कि कुल सौदा 90 हजार रुपये में तय किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sirohi News: रानी और जवाई बांध को मिली बड़ी सौगात, 13 जनवरी से दो नई रेल सेवाओं का ठहराव होगा
सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने घासीराम कॉलोनी में कार्रवाई की और जेईएन अभिषेक को उसके घर पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। योजना के अनुसार शेष राशि सोमवार को दी जानी थी। कार्रवाई के दौरान अभिषेक को शक हुआ और वह स्कूटी लेकर मदरपुर रोड की ओर भागा लेकिन नाली में गिर गया और एसीबी टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।
घटना के दौरान एक्सईएन मोहित कटियार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया और आगरा की ओर निकल पड़ा। एसीबी टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और किरावली (आगरा) में उसे पकड़कर भरतपुर एसीबी कार्यालय ले आई। दोनों अधिकारी भरतपुर जिले में उज्जैन अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात थे।
एडिशनल एसपी एसीबी अमित सिंह ने बताया कि परिवादी से पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये आज लिए गए थे, जबकि शेष 40 हजार सोमवार को देने थे। दोनों अधिकारियों को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more stories in Hindi.