Bhiwani:दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर रात को धुंध में भिड़े चार वाहन, तूड़ा से भरी एक ट्राली पलटी - Four Vehicles Collided In The Fog On The Delhi-pilani National Highway At Night In Bhiwani

Bhiwani:दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर रात को धुंध में भिड़े चार वाहन, तूड़ा से भरी एक ट्राली पलटी - Four Vehicles Collided In The Fog On The Delhi-pilani National Highway At Night In Bhiwani

विस्तार Follow Us

दिल्ली- पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर कस्बा जूई के समीप घनी धुंध में चार वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि इस सड़क हादसा में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि तूड़ा से भरा ट्राली पलट गई। जिसकी वजह से रास्ता भी बाधित हो गया। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर जूई के समीप तूड़ा से भरी एक ट्राली पलट गई। धुंध के कारण दृश्यता सात मीटर से भी कम बनी हुई थी। बुधवार देर रात को एबुलेंस और कैंटर व कार की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि काई हताहत नहीं हुआ। विज्ञापन विज्ञापन

कस्बा जूई से मरीज को लेकर जिला नागरिक आई एक एंबुलेंस भी रात करीब एक बजे वापस लौटते समय धुंध के कारण सड़क पर आगे हादसाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस समय एंबुलेंस भिड़ी, उस समय उसके अंदर मरीज नहीं था। सड़क हादसे की सूचना के बाद जूईकलां पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल इस संबंध में किसी भी वाहन चालक ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

View Original Source