रानी चटर्जी ने आम्रपाली दुबे को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया उन्हें सुपरस्टार - Bhojpuri Actress Rani Chatterjee Birthday Wishes For Aamrapali Usha Shailesh Dubey

रानी चटर्जी ने आम्रपाली दुबे को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया उन्हें सुपरस्टार - Bhojpuri Actress Rani Chatterjee Birthday Wishes For Aamrapali Usha Shailesh Dubey

विस्तार Follow Us

फिल्म 'हमारी दो भाभी' और 'द ड्रामा कंपनी' जैसे टीवी शो में एक साथ काम कर चुकीं रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे सह अभिनेत्री होने के साथ ही अच्छी दोस्त भी हैं। आज रानी ने आम्रपाली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ रानी ने आम्रपाली के लिए एक खास नोट भी लिखा है।   

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रानी चटर्जी का पोस्ट

रानी चटर्जी ने आज इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ रानी ने आम्रपाली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'आम्रपाली हमेशा खुश रहो और बहुत सारा काम करो।' इसी के साथ रानी ने आगे लिखा, 'दिल से प्रार्थना है कि आपको जीवन में जो चाहिए वो सारी खुशियां मिले। बहुत सारा प्यार सुपरस्टार।'

View this post on Instagram

A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)




  विज्ञापन विज्ञापन

क्या एक साथ काम कर चुकी हैं रानी और आम्रपाली?
आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी ने सीधे तौर पर किसी एक फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में साथ काम नहीं किया है, बल्कि वे 'हमारी दो भाभी' जैसी पारिवारिक फिल्मों में साथ दिखाई दी हैं और 'द ड्रामा कंपनी' जैसे टीवी शो में भी साथ नजर आई हैं, जहां दोनों ने भोजपुरी सिनेमा के अन्य सितारों के साथ एक ही फ्रेम में काम किया है। वे अक्सर अवॉर्ड फंक्शन और स्टेज शो में एक-दूसरे के साथ देखी जाती हैं और अच्छी दोस्त हैं। इन दोनों ने मुख्य रूप से रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ काम किया है। 


यह भी पढ़ें: जब पैपराजी ने रणवीर सिंह को बुलाया 'धुरंधर', दीपिका पादुकोण ने दिया ऐसा रिएक्शन; देखें वायरल वीडियो

 
View Original Source