'यहां केवल मुस्लिम गाड़ी पार्क करेंगे', भोपाल में मदरसे के बाहर पार्किंग विवाद में आरोपियों ने युवती के उखाड़े बाल - bhopal madrasa parking dispute muslim youths pulled out hair of girl and said kafir
: राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित कल्पना नगर में 16 जनवरी की रात हुई मारपीट ने अब सांप्रदायिक मोड़ ले लिया है। एक हिंदू युवती और उसके भाइयों के साथ हुई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह हमला केवल पार्किंग विवाद नहीं, बल्कि धार्मिक विद्वेष के चलते किया गया है।
'काफिर' कहकर डराने और अवैध वसूली का आरोप
पीड़ित युवती उस क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों और हिंदू संगठनों के अनुसार, जब युवती के भाई ने मदरसे के पास वाहन खड़ा करने की कोशिश की तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने उसे 'काफिर' कहकर संबोधित किया। आरोपियों ने कहा कि यहां केवल मुस्लिमों को वाहन खड़ा करने की अनुमति है और दूसरों को इसके लिए 1000 रुपये देने होंगे। जब छात्र ने पैसे देने से मना किया, तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
युवती के उखाड़े बाल, भाई के सिर में गंभीर चोट
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ ने दोनों भाइयों को बेल्ट और डंडों से सरेराह पीटा। बीच-बचाव करने आई युवती के साथ भी अभद्रता की गई और उसके बाल इतनी बेरहमी से खींचे गए कि वे जड़ से उखड़ गए। युवती के भाई के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, सांप्रदायिक पहलू की जांच शुरू
पिपलानी पुलिस ने अड़ीबाजी, बलवा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों और 'काफिर' जैसे शब्दों के इस्तेमाल की भी बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।