Bhopal News:आनंदपुर ट्रस्ट पर कांग्रेस के गंभीर आरोप, अहिरवार बोले- ट्रस्ट में हो रहा यौन शोषण और गो- तस्करी - Bhopal News: Congress Makes Serious Allegations Against Anandpur Trust; Ahirwar Says Exploitation And Cow Smug

Bhopal News:आनंदपुर ट्रस्ट पर कांग्रेस के गंभीर आरोप, अहिरवार बोले- ट्रस्ट में हो रहा यौन शोषण और गो- तस्करी - Bhopal News: Congress Makes Serious Allegations Against Anandpur Trust; Ahirwar Says Exploitation And Cow Smug

विस्तार Follow Us

अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम ट्रस्ट को लेकर कांग्रेस ने बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आनंदपुर धाम में वर्षों से अवैध गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। अहिरवार ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के माध्यम से काले धन को सफेद किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि ट्रस्ट की सालाना आमदनी करीब 700 से 800 करोड़ रुपये है। इस मामले में उन्होंने तीन आईएएस अधिकारियों के नाम भी लिए और निष्पक्ष जांच की मांग की। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यौन शोषण और जमीन कब्जे के आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि आनंदपुर धाम में दलित और आदिवासी समुदाय के युवकों व महिलाओं का शोषण किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आश्रम में देह व्यापार जैसा संगठित रैकेट चल रहा है और उनके पास इससे जुड़े वीडियो सबूत मौजूद हैं।उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने आदिवासियों की जमीन और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया है। विज्ञापन विज्ञापन

गो-तस्करी और आपराधिक गतिविधियों का दावा
प्रदीप अहिरवार ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट से जुड़े लोगों पर गो-तस्करी और गौ-हत्या की शिकायतें पहले भी की जा चुकी हैं, लेकिन पुलिस स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि आश्रम में दूसरे राज्यों से आए आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी रह रहे थे, जिनका इस्तेमाल लोगों को डराने और शिकायतें दबाने के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें-विदेश में नौकरी के प्रशिक्षण के लिए पहली बार सोशल स्टॉक एक्सचेंज से जुटेगा फंड, नाबार्ड ने जताई रुचि

प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिकायतें देने के बावजूद पुलिस, कलेक्टर और प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। इसे लेकर प्रशासनिक संरक्षण और राजनीतिक दबाव की आशंका भी जताई गई।

यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, ठंड से हल्की राहत,बादलों और कोहरे के बीच मावठे की संभावना

सीबीआई जांच और हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
अहिरवार ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने, पीड़ितों को सुरक्षा देने और लापरवाह अधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग की है। अहिरवार ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस हाईकोर्ट का रुख करेगी। कांग्रेस ने इस मामले को मध्यप्रदेश का दूसरा सच्चा सौदा बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक आश्रम का नहीं, बल्कि दलित-आदिवासियों की सुरक्षा, महिलाओं की गरिमा और कानून व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मामला है।


 

View Original Source