Bhopal News:दिग्विजय सिंह ने कहा- राज्यसभा की सीट कर रहा हूं खाली, तीसरी बार नहीं जाएंगे उच्च सदन - Bhopal News: Digvijay Singh Said - I Am Vacating My Rajya Sabha Seat, I Will Not Go To The Upper House For The
विस्तार Follow Us
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अब राज्यसभा नहीं जाएंगे। उनके राज्यसभा का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, और उन्होंने खुद पार्टी को सूचित कर दिया है कि वे अपनी सीट खाली करेंगे। यह फैसला दिग्विजय सिंह की व्यक्तिगत राजनीतिक योजना का हिस्सा माना जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा जाने का समय मेरे लिए नहीं है। अब मैं मध्यप्रदेश में सक्रिय रहकर पार्टी को मजबूत करना चाहता हूं। उनका यह बयान आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए संकेत भी माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दिग्विजय सिंह अब प्रदेशभर में पूरी तरह सक्रिय राजनीति करेंगे और छोटे-छोटे कार्यक्रम, बूथ और ब्लॉक स्तर की बैठकों के जरिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। उनका मानना है कि जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती देने के लिए यह जरूरी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बीजेपी ने कहा संघ की तारीफ पड़ी महंगी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेई ने ट्वीट कर कहा कि जिस दिन संघ की तारीफ दिग्विजय सिंह जी ने की थी उसी वक्त राज्यसभा मे उनका अध्याय समाप्त राहुल भाई ने कर दिया था। अब दिग्विजय सिंह ने दलित कार्ड राज्यसभा के लिए आगे करके जीतू की संभावनाओं और भावनाओं पर पानी फेर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों आरएसएस की तारीफ की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-जहरीले पानी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, हो रही स्किन की बीमारी, डॉक्टर के पर्चे लेकर पहुंचे रहवासी
राज्यसभा सीट पर नई दौड़
दिग्विजय का इनकार आने के बाद खाली होने वाली राज्यसभा सीट पर कई वरिष्ठ नेताओं की नजर है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन शामिल हैं। पार्टी अब इस सीट को सामाजिक समीकरण और रणनीतिक महत्व के हिसाब से भरने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें-ग्वालियर-उज्जैन वाहन मेले में आधी फीस, स्पेस नीति और शिक्षको के चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान को मंजूरी
एमपी में फुल टाइम सक्रिय रहेंगे दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि वे अगले ढाई साल तक पूरी तरह मध्यप्रदेश में सक्रिय रहेंगे, और विधानसभा चुनाव 2028 तक कांग्रेस की जमीन तैयार करने का काम करेंगे। उनके इस फैसले से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि अब उनका फोकस केवल संगठन और चुनावी तैयारी पर होगा, न कि उच्च सदन की राजनीति पर।