'Bigg Boss 19' के बाद शहबाज बदेशा का नया धमाका, 'फेम देख' ने मचाई धूम Watch Video
Hindi Entertainment HindiShahbaz Badeshas New Blast Fame Dekh Created A Stir People Said It Feels Like Kgf 'Bigg Boss 19' के बाद शहबाज बदेशा का नया धमाका, 'फेम देख' ने मचाई धूम, लोग बोले-KGF वाली फील आ रही है
अभिनेत्री शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हाल ही में 'बिग बॉस 19' में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने फनी अंदाज से फैंस का ध्यान खींचा था. सोमवार को उनका नया गाना 'फेम देख' रिलीज हो गया है.
Published: January 19, 2026 6:32 PM IST
By Pooja Batra
| Edited by Pooja Batra
Follow Us
Shahbaz Badesha's modern blast Fame Dekh created a stir people remarked it feels like KGF
अपने नए वीडियो में शहबाज का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. शहबाज ने इस नए ट्रैक से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ रिएलिटी शो फेस ही नहीं बल्कि अच्छे परफॉर्मर भी हैं. उनका लेटेस्ट गाना ‘फेम देख’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ये गाना पंजाबी स्टाइल में है और इसमें शहबाज एकदम अलग और इंटेंस लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने सॉन्ग में अपनी आवाज का जलवा बिखेरने के साथ अभिनय भी किया है.
म्यूजिक वीडियो में उनका लुक काफी डार्क और सिनेमैटिक है. खून से सने चेहरे, गुस्सा भरी आंखें और रफ-टफ अंदाज में शहबाज गाने में फैंस को केजीएफ वाला फील दे रहे हैं.
शहबाज ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, “आप सभी का इंतजार खत्म हो चुका है. मेरा गाना ‘फेम देख’ अब रिलीज हो चुका है. जेम ट्यून्स और इंदरजीत सिंह की ओर से पेश किया गया यह शानदार गाना जरूर देखें. पूरा वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल पर जाएं.”
View this post on Instagram
इस गाने की खास बात यह है कि शहबाज ने इसमें अपनी आवाज दी है, जबकि कंपोजिशन और लिरिक्स अनिकेत शुक्ला ने दिए हैं.
शहबाज की बात करें तो वे एक यूट्यूबर, गायक और कलाकार हैं. पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ में वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए गए थे, जहां उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज और स्पष्ट व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीता था, और इस दौरान उनकी दोस्ती कई कंटेस्टेंट से हुई थी, जो अभी भी बरकरार है.
Add India.com as a Preferred Source
शो के फिनाले की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम की थी. वहीं, दूसरी फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट थी.
शहबाज को पहली बार ‘बिग बॉस 13’ में देखा गया था. इसमें वे अभिनेत्री शहनाज गिल को सपोर्ट करने के लिए आए थे और तब से काफी लोकप्रिय हो गए थे.
क्यों खास है फेम देख?
शहबाज का नया गाना मॉर्डन बीट्स और स्ट्रीट वाइब्स से भरा हुआ है. जो खासकर तौर पर यंग ऑडियंस को नज़र में रखकर बनाया गया है. वीडियो में शहबाज का स्क्रीन प्रेजेंस और कॉन्फिडेंस देखने वाला है. उनके इस वीडियो पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बिग बॉस के बाद असली खेल अब शुरू हुआ है. बिग बॉस से बाहर आने के बाद शहबाज का ये पहला बड़ा कदम है. देखते हैं अब इनका करियर क्या मोड़ लेता है.
(इनपुट एजेंसी)
About the Author

Pooja Batra
पत्रकारिता में 20 साल से अधिक का अनुभव. 2001 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से M.A किया. फिर भारतीय विद्या भवन के फिल्म एंड टीवी ... और पढ़ें
Also Read:

Girls Dance Video: शादी में पंजाबी गाने पर लड़कियों का धमाकेदार डांस, एक ने तो गजब ही कर डाला | देखें वीडियो

Dulhan Ka Dance: पंजाबी गाने पर दुल्हन ने किया इतना खूबसूरत डांस, दूल्हा सहित मेहमान भी दिल हार गए | देखें वीडियो

Viral Video: कैसा होगा पंजाबी और भोजपुरी गाने का मैशअप, लड़के ने गजब ही कर डाला | देखें वीडियो
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Topics
Shahbaz BadeshaFame Dekhpunjabi song
More Stories
Read more