Bihar :पटना में वन टू चा चा चा का धमाल, आशुतोष राणा संग जुटी सितारों की टोली; किया प्रमोशन - Bihar News : New Film One Two Cha Cha Cha Promotion Co-stars Come With Ashutosh Rana Patna Bihar
विस्तार Follow Us
सिनेमाघरों में ठहाकों की गूंज और हंसी का सैलाब लाने के लिए फिल्म 'वन टू चा चा चा’ की स्टारकास्ट शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंची। दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा के नेतृत्व में पूरी टीम ने न केवल फिल्म का जमकर प्रचार किया, बल्कि शहर के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में मत्था टेककर अपनी फिल्म की सफलता की कामना भी की। शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित होटल ताज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कलाकारों ने फिल्म को एक कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर बताया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कन्फ्यूजन और कॉमेडी का अनूठा संगम
प्रेस वार्ता के दौरान आशुतोष राणा ने कहा कि अक्सर लोग समझते हैं कि कॉमेडी करना आसान है, लेकिन वास्तविकता में यह उतनी ही मेहनत और अनुशासन मांगती है, जितनी कोई गंभीर भूमिका। उन्होंने बताया कि यह फिल्म मुझे अपने अभिनय का एक नया और हल्का-फुल्का पक्ष दिखाने का मौका देती है। आज के तनावपूर्ण जीवन में यह फिल्म दर्शकों के लिए ताजी हवा के झोंके जैसी है। फिल्म के अन्य कलाकारों ललित प्रभाकर और अनंत वी जोशी ने फिल्म की थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कहानी का असली हीरो कन्फ्यूजन है। वहीं, अभिनेत्री नायरा एम बनर्जी ने इसे संगीत, ऊर्जा और जबरदस्त ह्यूमर का बेहतरीन कॉकटेल बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेज की छात्राओं के बीच पहुँचे कलाकार
फिल्म के प्रमोशन के लिए टीम सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस तक ही सीमित नहीं रही। आशुतोष राणा और पूरी टीम पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित एक ओपन एयर शो में भी शामिल हुई। यहाँ युवाओं की भारी भीड़ के बीच कलाकारों ने अपनी फिल्म के मजेदार किस्से साझा किए और छात्राओं से संवाद कर उन्हें सिनेमाघरों तक आने का आमंत्रण दिया।
जानिए कौन-कौन हैं किरदार
पेलुसिडार प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म में मुख्य रूप से आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, हर्ष मायर, ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी, अशोक पाठक और नायरा एम बनर्जी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने की है। विशाल-शेखर जैसे दिग्गजों ने संगीत के माध्यम से फिल्म के गानों में जान फूँकी है, वहीं सिनेमैटोग्राफी अमोल गोले की है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर नेशनल अवॉर्ड विजेता हर्षवर्धन रमेश्वर ने तैयार किया है।
बॉक्स ऑफिस पर हंसी का धमाका
फिल्म 16 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। निर्माताओं का दावा है कि फिल्म की सटीक कॉमेडी टाइमिंग और अचानक आने वाले ट्विस्ट दर्शकों को अंत तक कुर्सी से बांधे रखेंगे। फिल्म के सह-निर्माता अमित गुप्ता ने उम्मीद जताई कि बिहार के दर्शक इस खुशनुमा पागलपन को भरपूर प्यार देंगे।