Bihar:'जनता हारी और सिस्टम जीता', चुनाव नतीजों पर बोले तेजस्वी; सरकार के पहले 100 दिनों पर टिप्पणी से परहेज - People Lost And System Won, Tejashwi On Bihar Election Results; Reacts To Government's First 100 Days
विस्तार Follow Us
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले साल का चुनाव अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया और नतीजों को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि हालिया चुनाव में लोकतंत्र में ‘जनता’ हारी और ‘सिस्टम’ जीता। उनके अनुसार जनता पर आधारित लोकतंत्र को धन-तंत्र और मशीन तंत्र में बदल दिया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
साजिश और धांधली का आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें पता है कि किस तरह की साजिश रची गई थी और चुनाव में धोखे व कथित फ्रॉड के जरिए जीत हासिल की गई। उन्होंने यह भी कहा कि नई सरकार कैसे बनी, यह सभी जानते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे इस मुद्दे पर आगे कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले 100 दिनों पर टिप्पणी से परहेज
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि मौजूदा सरकार के गठन के बाद पहले 100 दिनों के दौरान उसकी नीतियों और फैसलों पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समय सरकार को काम करने और अपने इरादों को दिखाने का है, इसलिए वे इस अवधि में संयम बरतेंगे।
यह भी पढ़ें- Bihar Budget: बिहार बजट पेश करने की तैयारी में जुटी नीतीश सरकार, इन चीजों पर फोकस; 2020 से अब तक का गणित देखें
घोषणापत्र के वादों की याद दिलाई
राजद नेता ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए थे, जिनमें माताओं और बहनों को लाभ देने और 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात शामिल है। उन्होंने कहा कि अब यह देखना होगा कि इन वादों का क्या होता है और इन्हें जमीन पर किस तरह लागू किया जाता है।
सरकार की जिम्मेदारी पर जोर
तेजस्वी यादव ने कहा कि घोषणापत्र में किए गए वादों को लागू करना मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने दोहराया कि वे पहले 100 दिनों तक कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन उसके बाद सरकार के कामकाज का आकलन जनता के सामने रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more stories in Hindi.