Bihar:दीव में गूंजा बिहार का नाम, सेपक टाकरा में पुरुष चैंपियन, महिला टीम टॉप-3 में - Khelo India Beach Games 2026 Bihar Sepak Takraw Men Champions Women Third Place Diu
विस्तार Follow Us
5 से 10 जनवरी तक दीव में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में बिहार की सेपक टाकरा टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में बिहार की पुरुष सेपक टाकरा टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार की पुरुष सेपक टाकरा टीम ने क्वाड इवेंट में स्वर्ण पदक और टीम इवेंट में रजत पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियंस का खिताब हासिल किया। वहीं, बिहार की महिला सेपक टाकरा टीम ने टीम इवेंट में रजत पदक जीतते हुए ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम: रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी...
रविंद्रण शंकरण ने कहा कि यह सफलता बिहार के लिए गर्व और खुशी का विषय है। इस उपलब्धि से न केवल सेपक टाकरा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि राज्य के अन्य खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी। द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में कुल आठ खेलों को शामिल किया गया था, जिनमें दो प्रदर्शनी खेल भी रहे। प्रदर्शनी खेलों में बीच मलखंभ और टग ऑफ वार शामिल थे, जबकि प्रतियोगिता खेलों में बीच फुटबॉल, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, बीच सेपक टाकरा, बीच पेंचक सिलाट और ओपन वाटर स्विमिंग शामिल रहे।