Bihar: अस्पताल में सिगरेट पीते दिखे मोकामा विधायक अनंत सिंह, वीडियो वायरल होने पर मचा सियासी घमासान

Bihar: अस्पताल में सिगरेट पीते दिखे मोकामा विधायक अनंत सिंह, वीडियो वायरल होने पर मचा सियासी घमासान

बिहार Bihar: अस्पताल में सिगरेट पीते दिखे मोकामा विधायक अनंत सिंह, वीडियो वायरल होने पर मचा सियासी घमासान

Anant Singh Cigarette Video: बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह का अस्पताल में सिगरेट पीते वीडियो वायरल हुआ है. IGIMS का बताया जा रहा यह वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

Written byDeepak Kumar

Anant Singh Cigarette Video: बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह का अस्पताल में सिगरेट पीते वीडियो वायरल हुआ है. IGIMS का बताया जा रहा यह वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

author-image

Deepak Kumar 19 Jan 2026 13:39 IST

Article Image Follow Us

New UpdateAnant singh out of jail

Anant Singh Cigarette Video:बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो है. इस वीडियो में अनंत सिंह अस्पताल परिसर के अंदर खुलेआम सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) अस्पताल का है, जहां वह नियमित चेकअप के लिए जेल से लाए गए थे. हालांकि, वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.

Advertisment

बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह

आपको बता दें कि अनंत सिंह इस समय दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में पटना की बेऊर जेल में बंद हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पुलिस की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के गलियारे से गुजरते हैं और सिगरेट पीते हुए लिफ्ट में प्रवेश कर जाते हैं. उनके आसपास समर्थकों की भीड़ भी दिखाई दे रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के पालन पर सवाल उठने लगे हैं. यहां देखिए वीडियो.

अस्पताल में सिगरेट पीते विधायक और माफिया अनंत सिंह!
बिहार में इन्हीं की सरकार है, कोई कर भी क्या लेगा! pic.twitter.com/R34habGmuI

— Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) January 18, 2026

आरजेडी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “नायक नहीं खलनायक है तू… सुशासन को धुएं में उड़ाता हुआ अनंत सिंह! नीतीश जी का दुलारा खलनायक अस्पताल में सिगरेट पीते हुए रीलबाजी कर रहा है.”

"नायक नहीं खलनायक है तू..."
सुशासन को धुएं में उड़ाता हुआ अनंत सिंह!

नीतीश जी का दुलारा खलनायक अस्पताल में सिगरेट पीते हुए रीलबाजी कर रहे है!
pic.twitter.com/wQrpEVhAZY

— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) January 18, 2026

अनंत सिंह ने जेल से लड़ा था चुनाव

गौरतलब है कि अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी काफी सुर्खियों में रहे थे. उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय हुई हिंसा के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बावजूद उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

अब इस नए वीडियो के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या नियम सभी के लिए समान हैं. साथ ही यह भी चर्चा है कि क्या इस मामले में प्रशासन या सरकार की ओर से कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं.

यह भी पढ़ें- Anant Singh की जेल से कब तक होगी रिहाई? देखें

Bihar News Anant Singh Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source