Bihar:जब तेज प्रताप की पार्टी में तेजस्वी को हराने वाला गीत गाने लगी गायिका! लालू के लाल ने क्या कहकर रोका? - Bihar News Tej Pratap Yadav Stopped A Singer From Performing Vulgar Songs At Chura Dahi Party Makar Sankranti
विस्तार Follow Us
मकर संक्रांति को लेकर तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर चूड़ा दही पार्टी का आयोजन किया है। पार्टी ने सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सभी नेता पहुंचे। इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसका संज्ञान खुद तेज प्रताप को लेना पड़ा। दरअसल, भोज स्थल के पास ही सबसे पीछे गाना बजाना का भी इंतजाम किया गया है। गायिका गाना गा रही थी। इसी बीच दर्शकों ने एक वायरल भोजपुरी गाना की डिमांड कर दी। गायिका ने जैसे गीत के बोल को गुनगुनाई वैसे ही दर्शक झूम उठे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
तेज प्रताप भगवान का भजन गाने का दिया आदेश
गायिका ने कहा कि यह भोजपुरी गीत खूब वायरल हुई थी। आज मैं सुनाती हूं। गायिका ने फिर गीत के बोल गुनगुनाए। इस बीच तेज प्रताप के कुछ समर्थक वहां पहुंचे और उन्हें इस गीत को गाने से मना किया। लेकिन, गायिका रुक गईं। उन्होंने कहा कि गीत में आपत्तिजनक बोल का प्रयोग नहीं करुंगी। इसके बाद "न गले वाला दाल हई रे.." से शुरू करते हुए वायरल भोजपुरी गीत गाने लगी। इतने में फौरन तेज प्रताप यादव वहां पहुंचे और गायिका को रोक दिया। तेज प्रताप ने कहा रुकिए वल्गर (अश्लील) गाना मत गाइए। केवल भक्ति गाना ही गाइए। यादव जी वाला नहीं कृष्ण भगवान का भजन गाइए। आज पर्व त्यौहार का दिन है।
विज्ञापन विज्ञापन
गाना किसी जाति विशेष पर आधारित थी
बात तो इतनी ही थी लेकिन इसकी चर्चा अब खूब हो रही है। कुछ लोगों ने कहा कि वायरल गाना के कारण राजद की हार हुई है। गाना के कुछ बोल अश्लील हैं इसीलिए अमर उजाला इसे नहीं लिख सकता है। गाना किसी जाति विशेष पर लिखी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव ने यह गाना खूब चर्चा में रहा था।