Bihar :अपना घर भी नहीं छोड़ा तेज प्रताप यादव ने; राबड़ी-लालू के साथ तेजस्वी को भी दही-चूड़ा भोज का कार्ड दिया - Bihar : Tej Pratap Yadav Gave Invitation Rjd Party Tejashwi Yadav Rabri Devi Lalu Yadav For Dahi-chuda Patna

Bihar :अपना घर भी नहीं छोड़ा तेज प्रताप यादव ने; राबड़ी-लालू के साथ तेजस्वी को भी दही-चूड़ा भोज का कार्ड दिया - Bihar  : Tej Pratap Yadav Gave Invitation Rjd Party Tejashwi Yadav Rabri Devi Lalu Yadav For Dahi-chuda Patna

विस्तार Follow Us

बिहार की सियासत में मकर संक्रांति का पर्व हमेशा से खास रहा है, खासकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर होने वाला दही-चूड़ा भोज चर्चा का केंद्र रहता है। इसी कड़ी में सोमवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचे। यहाँ उन्होंने अपने माता-पिता और छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें 14 जनवरी को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज के लिए आमंत्रित किया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आमंत्रण देने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की। फोटो शेयर करते हुए तेज प्रताप तादाव ने लिखा है कि, "आज अपने पिताजी आदरणीय लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।" विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source