आठ दिन से लापता नाबालिग छात्राओं का सुराग नहीं:मानव तस्करी के शिकार की आशंका, एक छात्रा की भूमिका संदिग्ध - Bihar Crime: Two Minor Girls Missing For Eight Days In Bhagalpur, Family Appeals To Ssp For Their Recovery
विस्तार Follow Us
भागलपुर के बवरगंज थाना क्षेत्र से दो नाबालिग छात्राओं के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों छात्राएं लगभग आठ दिनों से घर नहीं लौटी हैं, जिससे परिजन गहरे सदमे और चिंता में हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस काम से घर से निकली थीं दसवीं कक्षा की छात्राएं
जानकारी के अनुसार, वारसलीगंज निवासी लक्ष्मण मंडल की बेटी जिया कुमारी और अलीगंज महेशपुर निवासी सुबोध कुमार शाह की बेटी सोनाक्षी कुमारी दसवीं कक्षा की छात्राएं थीं। परिजनों के अनुसार, दोनों छात्राएं घर से यह कहकर निकली थीं कि वे सरजू देवी मोहनलाल स्कूल से एडमिशन लेटर लेने जा रही हैं, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाने में मामला दर्ज, कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने बवरगंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। हालांकि, परिजनों का कहना है कि स्थानीय थाने की कार्यशैली से वे संतुष्ट नहीं हैं। इसी कारण गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दोनों परिवार भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आवेदन देकर छात्राओं की सुरक्षित बरामदगी की मांग की।
मानव तस्करी की आशंका से परिवार चिंतित
छात्राओं के लापता होने से परिवारों में भय का माहौल है। परिजनों को आशंका है कि कहीं दोनों नाबालिग छात्राएं किसी मानव तस्करी गिरोह का शिकार तो नहीं हो गई हैं। इस आशंका के चलते परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
जिया के पिता लक्ष्मण मंडल और भाई उज्जवल कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं होने से मामला और गंभीर होता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
पढ़ें- Bihar: बूढ़ी गंडक नदी के पुल के नीचे फंदे से बंधा मृत मिला परिवार, लापता थे महिला और तीन बच्चे; मचा हड़कंप
एक छात्रा के बहला-फुसलाकर ले जाने का दावा
पीड़ित परिवार का दावा है कि सुहाना कुमारी नाम की एक छात्रा सोनाक्षी कुमारी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई थी। सुहाना तो घर वापस आ गई, लेकिन सोनाक्षी अब तक नहीं लौटी है। परिजनों का आरोप है कि इस संबंध में पूरी जानकारी देने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई ठोस पहल नहीं की।
एसएसपी ने दिया शीघ्र बरामदगी का आश्वासन
मामला एसएसपी कार्यालय पहुंचने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को जल्द दोनों छात्राओं की बरामदगी का भरोसा दिलाया है। फिलहाल परिवार प्रशासन की कार्रवाई और बच्चियों के सुरक्षित लौटने का इंतजार कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more updates in Hindi.