Bihar Govt Job 2026: बिहार में निकली जूनियर रेजिडेंट की 1445 वैकेंसी, 47 वर्षीय भी करें आवेदन, इतनी है सैलरी - bihar bcece junior resident recruitment 2026 notification pdf to fill total 1445 posts check eligibility age and salary

Bihar Govt Job 2026: बिहार में निकली जूनियर रेजिडेंट की 1445 वैकेंसी, 47 वर्षीय भी करें आवेदन, इतनी है सैलरी - bihar bcece junior resident recruitment 2026 notification pdf to fill total 1445 posts check eligibility age and salary
Bihar Govt Job 2026 :

बिहार में सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग में निकली जूनियर रजिडेंट की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने बिहार BCECE जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1400 से ज्यादा जूनियर रेजिडेंट पदों को भरा जाएगा।

6 फरवरी 2026 तक भरें फॉर्म

जूनियर रेजिडेंट की भर्ती उन MBBS ग्रेजुएट्स के लिए एक बड़ा मौका है जो बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 6 फरवरी 2026 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

BCECE Junior Resident Vacancy 2026 Details: कुल 1445 वैकेंसी

बिहार में जूनियर रेजिडेंट के कुल 1445 पद भरे जाएंगे। इनमें 35 प्रतिशत सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।
कैटेगरी वैकेंसी महिलाओं के लिए रिजर्व सीट्स अनारक्षित (UR) 582 204 अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) 264 92 पिछड़ा वर्ग (BC) 165 58 अनुसूचित जाति (SC) 225 79 अनुसूचित जनजाति (ST) 017 06 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 145 51 पिछड़े वर्गों की महिला (RCG) 047 - स्वतंत्रता सेनानियों परिवार के लिए आरक्षित (FF) (2%) 29 - दिव्यांग उम्मीदवार 58 - कुल खाली पदों की संख्या 1445 490

जूनियर रेजिडेंट को कितनी मिलेगी सैलरी?

बिहार में जूनियर रेजिडेंट पद पर गवर्नमेंट जॉब पाने वाले उम्मीदवारों को 65000/- (पैसठ हजार) रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावे किसी भी प्रकार का भत्ता / भविष्य निधि या निवृत वेतन कोष लागू /देय नहीं होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

शैक्षणिक यौग्यता:

उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद / राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा मान्यता / अनुमति प्राप्त एम.बी.बी.एस. डिग्री होनी चाहिए। ध्यान रहे बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में पहले से काम कर रहे रेगुलर कर्मचारी इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते। आयु सीमा: 01 अगस्त 2025 को उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 साल तक ही होनी चाहिए। हालांकि महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष) 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला)-40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) 42 वर्ष है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 10 साल तक छूट दी जाएगी, यानी 47 वर्षीय दिव्यांग भी इस भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।

बिहार BCECE जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 की जरूरी जानकारी

भर्ती निकाय बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) पद का नाम जूनियर रेजिडेंट कुल रिक्तियां 1445 आवेदन की शुरुआत 16 जनवरी 2026 आवेदन की अंति तिथि 6 फरवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक) फीस जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2026 आवेदन सुधार विंडो 7 से 8 फरवरी 2026 काउंसलिंग शेड्यूल 11 फरवरी 2026 से आगे योग्यगा एमबीबीएस डिग्री आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in भर्ती नोटिफिकेशन BCECE जूनियर रजिडेंट भर्ती 2026 नोटिफिकेशन PDF

कैसे करें अप्लाई?

BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 लिंक पर क्लिक करें। एक वेलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्टर करें। पर्सनल, एकेडमिक और मेडिकल डिटेल्स दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, MBBS प्रमाण पत्र और पंजीकरण प्रमाण अपलोड करें। आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

काउंसलिंग फीस

बिहार जूनियर रजिडेंट भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 2250 रुपये काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी। इसमें किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई छूट नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

View Original Source