Bihar News:मुजफ्फरपुर में ठंड का कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब - Muzaffarpur Severe Cold Wave Cold Wave Alert Schools Closed Minimum Maximum Temperature

Bihar News:मुजफ्फरपुर में ठंड का कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब - Muzaffarpur Severe Cold Wave Cold Wave Alert Schools Closed Minimum Maximum Temperature

विस्तार Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले में पिछले कई दिनों से भीषण ठंड का प्रभाव जारी है। लगातार पड़ रही ठंड ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है और बताया कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जिले में शीतलहर बनी हुई है, जिससे आम लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। ठंड के कारण लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों पर असर दिख रहा है। एक ओर जहां इस ठंड के चलते सड़कों पर आवागमन कम हुआ है, वहीं वाहनों की गति पर भी नियंत्रण देखने को मिल रहा है। शहर के हर हिस्से में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग घरों में दुबके हुए हैं।

विज्ञापन विज्ञापन

ठंड से बचाव के लिए आम लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी ठंड को देखते हुए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। लगातार बढ़ती ठंड के मद्देनजर प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों को अगले आदेश तक रोक दिया है।


पढ़ें:  यौन शोषण का आरोपी फिर मांग रहा दो लाख रुपये, मुजफ्फरपुर में इंसाफ के लिए भटकती रही पीड़िता

मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के पीछे पछुआ हवाओं और धूप न खिलने का बड़ा कारण है। इस स्थिति के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। धूप न खिलने के कारण तापमान में लगातार कमी और ठंड में वृद्धि हो रही है। जिले का अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस बार की ठंड ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

View Original Source