Bihar News:इकलौते भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बहन, जहर खाकर दी जान; परिजनों में मातम - Banka News: Sister Unable To Bear Shock Of Her Only Brother's Death, Commits Suicide By Consuming Poison

Bihar News:इकलौते भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बहन, जहर खाकर दी जान; परिजनों में मातम - Banka News: Sister Unable To Bear Shock Of Her Only Brother's Death, Commits Suicide By Consuming Poison

विस्तार Follow Us

बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेटनीम गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां इकलौते भाई की मौत के गहरे सदमे में उसकी बहन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरी त्रासदी से गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
मृतका की पहचान
मृतका की पहचान हेटनीम गांव निवासी रामलखन पंजीयरा की 28 वर्षीय पत्नी सावित्री कुमारी के रूप में हुई है। सावित्री अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई है। पहले भाई और अब बहन की मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। विज्ञापन विज्ञापन
 
मां ने बताई भाई की मौत की पूरी कहानी
मृतका की मां निर्मला देवी ने बताया कि उनके चार बेटियां और एक इकलौता बेटा सुमित मांझी था। सुमित मजदूरी के लिए तमिलनाडु में काम करता था। करीब दस दिन पहले काम से लौटने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए उसे तमिलनाडु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
श्राद्ध कर्म के दौरान टूटा बहन का धैर्य
सुमित की मौत के बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार कर गोड्डा में श्राद्ध कर्म कर रहे थे। इसी दौरान भाई की असमय मौत का सदमा सावित्री कुमारी सहन नहीं कर सकी। रविवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

पढ़ें- 'बिहार की लड़कियां 20 से 25 हजार रुपये में...': अपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर भाजपा मंत्री के पति को कोर्ट ने थमाया नोटिस, फरवरी में सुनवाई
 
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने आनन-फानन में सावित्री को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस खबर के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
 
पुलिस ने संभाला मामला
सावित्री की मौत के बाद बरारी थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। भाई और बहन की लगातार हुई मौत से पूरे हेटनीम गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more reports in Hindi.

View Original Source