Bihar News:युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा - Bhabhua Kaimur Suspicious Death Youth Body Found Road Block Justice Demand

Bihar News:युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा - Bhabhua Kaimur Suspicious Death Youth Body Found Road Block Justice Demand

विस्तार Follow Us

कैमूर जिले के भभुआ शहर में युवक विशाल चौरसिया की संदिग्ध मौत से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सोनहन–भभुआ पथ पर टेढ़वा मोड़ के पास पूरब पोखरा क्षेत्र में सड़क किनारे पानी में युवक की डेड बॉडी मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ग्रामीणों ने शव को पानी से निकालकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने मौत को हत्या करार देते हुए एकता चौक पर शव रखकर सुबह से सड़क जाम कर दिया। वे निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे।

विज्ञापन विज्ञापन

मामले को लेकर भभुआ के डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि विशाल चौरसिया किसी निजी काम से बाइक पर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान उनकी डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि परिजनों में भारी आक्रोश है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और सच्चाई सामने लाई जाएगी। डीएसपी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर जाम हटवा दिया गया है।


पढ़ें- छात्रा अपेक्षा की रहस्यमय मौत: शव के पोस्टमार्टम में गोली लगने का संदेह, परिजनों के बयान जांच के घेरे में; बताया क्या था?

वहीं भभुआ एसडीएम ने कहा कि युवक की मौत कल रात हुई है। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था। उनकी मुख्य मांग उचित अनुसंधान और दोषियों को सजा देने की है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार युवक बाइक से जा रहा था और घटना पूरब पोखरा के आसपास घटी है। पूरा मामला फिलहाल जांच के दायरे में है।

परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। फिलहाल मामले में जांच जारी है और अभी तक कोई आधिकारिक निष्कर्ष सामने नहीं आया है। इस घटना को लेकर भभुआ शहर में चर्चाओं का दौर जारी है।

View Original Source