Bihar News :नीतीश कुमार की नई समृद्धि यात्रा, जिलों के दौरे पर निकलेंगे सीएम, जनता से करेंगे सीधा संवाद - Bihar News : Nitish Kumar Visit Many District Samridhi Yatra Interact With Public Patna Bihar Jdu Party
विस्तार Follow Us
बिहार में सुशासन की नींव को और मजबूत करने और विकास कार्यों की रफ्तार नापने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी चर्चित यात्रा मोड में लौट रहे हैं। आगामी 16 जनवरी से मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान वे बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर न केवल सात निश्चय योजनाओं की प्रगति देखेंगे, बल्कि जनता के बीच जाकर उनका फीडबैक भी लेंगे। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को अलर्ट जारी कर दिया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Politics: 40 दिन बाद विदेश से लौटे तेजस्वी 100 दिन दिन मौन क्यों रहेंगे? भाजपा-जदयू ने बताई यह वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य, कोताही पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा पर निकलने के संबंध में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, मुख्यमंत्री के दौरे के समय संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या सचिवों को स्थल पर उपस्थित रहना होगा। समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के आला अफसर मौजूद रहेंगे। विशेष परिस्थितियों में ही विभाग के दूसरे वरिष्ठतम अधिकारी को बैठक में शामिल होने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्पष्ट रूप से सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि वे समय रहते यात्रा की तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने समीक्षा बैठक से पहले विभागीय सचिवों को अपने विभागों की योजनाओं की पूर्व समीक्षा करने को कहा है ताकि मुख्यमंत्री के सामने सटीक जानकारी पेश की जा सके।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Politics : तेजस्वी यादव के करीबी मुकेश सहनी तेज प्रताप यादव के साथ! लालू यादव के बेटे की बड़ी तैयारी
चुनावी साल से पहले बड़ा दांव?
राजनीतिक गलियारों में इस यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है। नीतीश कुमार हमेशा से अपनी यात्राओं के माध्यम से राज्य की नब्ज टटोलने के लिए जाने जाते हैं। 'समृद्धि यात्रा' के जरिए वे प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ-साथ सीधे वोटरों तक अपनी पहुँच बनाना चाहते हैं। अधिकारियों को स्पष्ट कह दिया गया है कि वे पूरी तैयारी के साथ ही बैठकों में आएं।
जानिए कहां से शुरू हो रही यात्रा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा की शुरुआत 16 जनवरी से पश्चिमी चंपारण से हो रही है। अगले दिन यानी शनिवार को वह पूर्वी चंपारण पहुंचेगे। फिर 19 जनवरी यानी सोमवार को सीतामढ़ी और शिवहर में वह बिहार की जनता से मुलाक़ात करेंगे। 20 जनवरी यानी मंगलवार को वह गोपालगंज पहुंचेंगे। 21 जनवरी को वह सिवान में जनता के साथ संवाद करेंगे। फिर अगले दिन 22 जनवरी यानी गुरूवार को वह सारण पहुंचेंगे। सारण से निकलने के बाद 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और फिर 24 जनवरी को वैशाली में समृद्धि यात्रा के दौरान बिहार की जनता की समस्या को सुनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more headlines in Hindi.