Bihar News:पटना हॉस्टल केस में रोहिणी आचार्य के चार सवाल, कहा- इन पर गौर फरमाए नीतीश सरकार - Bihar News: Rohini Acharya Targets Nda Government In Patna Hostel Case: Patna Police, Crime News In Hindi
विस्तार Follow Us
पटना में नीट की तैयारी करने वाली छात्रा से दुष्कर्म और मौत मामले में सियासत तेज हो गई है। पहले तेजस्वी यादव और अब उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर इस मामले को लेकर हमला बोला। राष्ट्रीय जनता दल की सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि आखिर इतने बड़े कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी। बिहार सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है। कब तक मां, बहन और बेटियों पर बिहार में अत्याचार होगा? रोहिणी ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा कि बिहार ही जनता पूछ रही है कि पटना हॉस्टल रेप कांड के आरोपी कब गिरफ्तार कब होंगे?
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
Murder Case: पटना पुलिस ने किया दावा, बहुत जल्द करेंगे खुलासा; तीन थ्योरी पर चल रही जांच, बाकी है बस एक प्रमाण
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहिणी ने चार सवाल उठाए और सरकार को गौर फरमाने को कहा...
पहला सवाल: पटना हॉस्टल रेप कांड के मामले में ना तो अभी तक हॉस्टल संचालक अग्रवाल दंपत्ति की गिरफ़्तारी हुई , ना ही अग्रवाल दंपत्ति के आरोपी पुत्र की गिरफ़्तारी हुई है ??
दूसरा सवाल: साक्ष्यों के साथ आपराधिक छेड़ छाड़ करने, साक्ष्यों को मिटाने वाले प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर सतीश की गिरफ़्तारी हुई है? ना ही अब तक प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल सील किया गया है?
तीसरा सवाल: पटना हॉस्टल केस की जांच चल रही है या लीपा-पोती या फिर रसूखदार आरोपियों को बचाने की कवायद जारी है?
अंत में चौथा और बड़ा सवाल: अपने बिहार में जहां आज मां-बहन-बेटियों का हो रखा जीना मुहाल, कहीं ऐसा तो नहीं कि वहां बलात्कार और हत्या के आरोपियों को साक्ष्यों-सबूतों को मिटाने, मामले को मैनेज करने के लिए समय दिए जाने की सुविधा बहाल की जा रही?
Bihar News: मौन का एलान कर तेजस्वी यादव ने क्यों तोड़ी चुप्पी? बिहार सरकार को निशाने पर लिया
"नीतीश सरकार महिलाओं पर जुल्म कर रही"
एक दिन पहले रोहिणी आचार्य के भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट खरीदी से बनी असंवेदनशील नीतीश सरकार पूरे बिहार में नाबालिग बच्चियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर जुल्म कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधों पर सरकार के कर्ता-धर्ता चुप्पी साधे हुए हैं और महात्मा बनने का स्वांग रच रहे हैं। तेजस्वी ने मधेपुरा, खगड़िया और पटना की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये मामले सरकार की संवेदनहीनता और अमानवीय रवैये को उजागर करते हैं। पटना में नीट छात्रा की हत्या जैसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में सत्ता संरक्षित लीपापोती की जा रही है।