Bihar News:डायन के आरोप और आपसी रंजिश में खूनी खेल, महिला की पीट-पीट कर हत्या; बीच-बचाव करने गए कई लोग घायल - Bihar News: Woman Beaten To Death In Bajitpur Village Of Bihta Over Witchcraft Allegations And Old Enmity
विस्तार Follow Us
पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में बुधवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की वजह डायन का आरोप और आपसी रंजिश बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मृतका की पहचान
मृत महिला की पहचान 32 वर्षीय जूही देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव में छह माह के एक बच्चे की एक दिन पहले मौत हो गई थी। इसके बाद पड़ोसियों ने जूही देवी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाद से खूनी संघर्ष तक
डायन के आरोप को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई। आरोप है कि पड़ोसियों ने जूही देवी के घर पर हमला किया और पत्थरबाजी की। इसी दौरान लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर जूही देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
परिवार के कई सदस्य घायल
इस खूनी संघर्ष के दौरान मृतका के घर के कई सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
पढ़ें- छात्रा अपेक्षा की रहस्यमय मौत: शव के पोस्टमार्टम में गोली लगने का संदेह, परिजनों के बयान जांच के घेरे में; बताया क्या था?
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के पिता हरेंद्र राम ने बताया कि छह माह के बच्चे की मौत के बाद उनके परिवार पर डायन होने का आरोप लगाया गया। इसी विवाद में आरोपियों ने उनकी बेटी पर लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि बीच-बचाव करने पर अन्य परिजनों को भी पीटा गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर बिहटा पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या का मामला है और घायलों का इलाज जारी है। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more news in Hindi.