Bihar News: Hydrant Pipe Stuck In Jaynagar-howrah Express Train At Samastipur Junction Removed With Gas Cutter - Bihar News

Bihar News: Hydrant Pipe Stuck In Jaynagar-howrah Express Train At Samastipur Junction Removed With Gas Cutter - Bihar News

विस्तार Follow Us

समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की देर रात एक गंभीर रेल सुरक्षा चूक सामने आई, जब प्लेटफॉर्म पर असुरक्षित तरीके से रखा गया हाइड्रेंट का लोहे का पाइप चलती ट्रेन में फंस गया। समय रहते स्थिति संभल जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस के साथ घिसटता रहा पाइप
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे ट्रेन संख्या 13032 जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची थी। मुजफ्फरपुर छोर पर त्वरित वाटरिंग के लिए रखा गया हाइड्रेंट पाइप लुढ़ककर ट्रेन के एक कोच में फंस गया और प्लेटफॉर्म व कोच के बीच जाम होकर लगभग 140 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता रहा। विज्ञापन विज्ञापन

ट्रेन में फंसा हाइड्रेंट पाइप टला बड़ा हादसा समस्तीपुर जंक्शन पर
 
प्लेटफॉर्म और कोच को पहुंचा नुकसान
इस दौरान प्लेटफॉर्म की कोपिंग टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गईं। जांच में प्रभावित कोच के निचले हिस्से के लैवेटरी क्षेत्र को नुकसान और पीछे के कोच के फुटबोर्ड के मुड़ने की पुष्टि हुई। घटना के बाद स्टेशन प्रबंधन और तकनीकी विभाग तत्काल मौके पर पहुंचे।
 
गैस कटर से हटाया गया पाइप, डेढ़ घंटे बाधित रही ट्रेन
पाइप को गैस कटर की मदद से काटकर हटाया गया। आवश्यक मरम्मत और फिटनेस जांच के बाद ट्रेन को रात करीब साढ़े 12 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। एहतियात के तौर पर दो एस्कॉर्ट स्टाफ भी ट्रेन के साथ भेजे गए। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रही।

पढ़ें- Bihar: 'साहब! बहुत मारा है हमको, कहा- शोर मचाया तो गोली मार देंगे', पीड़िता की आप बीती सुन पसीज जाएगा दिल
 
ठेकेदार पर जुर्माना, अभियंता पर कार्रवाई
समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीर सुरक्षा लापरवाही मानते हुए संबंधित ठेकेदार फर्म पर टेंडर शर्तों के तहत जुर्माना लगाया है। वहीं कार्य की निगरानी कर रहे वरीय अनुभाग अभियंता के खिलाफ रेल सेवक अनुशासन एवं अपील नियम के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।
 
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश
रेल प्रशासन ने सभी हाइड्रेंट और पाइप को रनिंग लाइन से सुरक्षित दूरी पर रखने तथा मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म उपकरणों की सुरक्षा समीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

 

View Original Source