Bihar News: Illegal Lottery Network Busted In Supaul, Two People Arrested Including Bjp City Vice-president - Bihar News
विस्तार Follow Us
सुपौल जिले में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय अवैध लॉटरी कारोबार का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापामारी के दौरान सिक्किम और नागालैंड की कुल 1050 लॉटरी टिकट बरामद की हैं, जो अवैध रूप से बेची जा रही थीं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सदर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए एक पुलिसकर्मी को सादे लिबास में पटेल चौक स्थित एक पान दुकान पर भेजा गया, जहां से पान दुकानदार विकास कुमार साहनी को अवैध लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निशानदेही पर भाजपा नेता की गिरफ्तारी
गिरफ्तार विकास कुमार साहनी की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के वार्ड 26 से भाजपा नेता राजेश मंडल को भी गिरफ्तार किया। राजेश मंडल भाजपा नगर उपाध्यक्ष के पद पर था। इस कार्रवाई के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने कहा कि पार्टी को राजेश की अवैध गतिविधियों की जानकारी नहीं थी और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नकद, मोबाइल और कार सहित लॉटरी टिकट जब्त
छापामारी के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 10,100 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक कार संख्या बीआर 11 एजेड 5604 और 05 रुपये मूल्य की कुल 1050 लॉटरी टिकट जब्त की। इनमें 400 टिकट सिक्किम और 650 टिकट नागालैंड की हैं। जब्त कार राजेश मंडल की बताई गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किराए के कमरे में मिला शव; पति से पूछताछ जारी
जिले में फैले सप्लाई नेटवर्क की जांच
सूत्रों के अनुसार, जिला मुख्यालय में करीब एक दर्जन लोग लॉटरी टिकट के वेंडर के रूप में सक्रिय हैं। 05 रुपये की लॉटरी टिकट 30 से 40 रुपये में बेची जाती थी। बताया गया है कि खगड़िया निवासी सुरेश यादव जिले में लॉटरी टिकट का मुख्य सप्लायर है, जो राजेश मंडल सहित अन्य वेंडरों को टिकट उपलब्ध कराता था। लॉटरी निकलने पर भुगतान भी इसी चैनल से होता था।
सूत्रों के मुताबिक, लॉटरी का इनाम 15 हजार रुपये का होता था। विजेता का टिकट सिक्किम या नागालैंड भेजा जाता था और कई मामलों में इनाम की राशि यूपीआई के माध्यम से वेंडर या खुदरा विक्रेता के खाते में भेजी जाती थी। कमीशन काटकर शेष राशि विजेता को दी जाती थी। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध लॉटरी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापामारी जारी है।
विज्ञापन विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more updates in Hindi.