Bihar News:होटल के शौचालय में मिला व्यवसायी का शव; फंदे पर लटका तो जमीन पर कैसे टिका पैर? - Purnea News: Businessman's Body Found In Hotel Toilet; Hanging From A Noose With Feet Touching Ground
विस्तार Follow Us
पूर्णिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक फल व्यवसायी का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना सदर कटिहार मोड़ टीओपी स्थित होटल आदित्य की है, जहां कमरा नंबर 210 के शौचालय में व्यवसायी का शव फंदे से लटका पाया गया। मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के दोगच्छी निवासी मोहम्मद इकबाल के पुत्र मो. अफजाल के रूप में की गई है। इस घटना के बाद होटल के बाहर स्थानीय लोगों और परिजनों की भारी भीड़ जुट गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शव की स्थिति ने पहली नजर में ही कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कसबा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी इरफान आलम और परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में कमरे का मुआयना करने के बाद इसे साफ-सुथरी हत्या करार दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मो. अफजाल का शव शौचालय के वेंटिलेटर से लटका हुआ था, लेकिन उसके दोनों पैर पूरी तरह जमीन पर सटे और टेढ़े थे। परिजनों का तर्क है कि फांसी लगाने या सुसाइड करने की स्थिति में पैर जमीन पर नहीं टिक सकते। आशंका जताई जा रही है कि व्यवसायी की हत्या पहले ही कर दी गई थी और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को शौचालय में लटका दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल के रिकॉर्ड के अनुसार, कमरा नंबर 210 बीते 4 जनवरी को नवादा जिले के रहने वाले विकास कुमार नामक युवक के नाम पर बुक किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को कमरे के अंदर तीन कप चाय रखी मिली। सुबह चाय मंगाई गई थी, जो अब भी कमरे में मौजूद है। तीन कप चाय का मिलना इस बात का पुख्ता सबूत माना जा रहा है कि कमरे में अफजाल और विकास के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था। यह सवाल अब पुलिस के लिए सबसे बड़ी पहेली है कि वह तीसरा शख्स कौन था और चाय पीने के दौरान वहां क्या बातचीत हुई?
मृतक के छोटे भाई ने जो खुलासा किया है, उसने इस मामले को और भी संगीन बना दिया है। परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 11:42 बजे अफजाल ने अपने छोटे भाई को फोन किया था। उस फोन कॉल में अफजाल की आवाज में मौत का डर साफ झलक रहा था। उसने तीन लोगों का नाम लेते हुए कहा था कि ये लोग मुझे मार देंगे। इस कॉल के कुछ ही समय बाद उसका शव मिलने की खबर आई। 10:00 बजे तक वह अपने परिजनों से सामान्य बात कर रहा था, लेकिन महज डेढ़ घंटे के भीतर ऐसा क्या हुआ कि उसकी जान चली गई?
पढ़ें- पूर्णिया सामूहिक दुष्कर्म कांड: मुख्य आरोपी जुनैद गिरफ्तार, SP बोले- देह व्यापार के एंगल की भी होगी जांच
सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशि भगत और कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप सहित अन्य पुलिस टीम पहुंची। घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनके कॉल डीटेल रिकॉर्ड्स (CDR) खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। सबूत जुटाने के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है, जो फिंगरप्रिंट्स और कमरे में मिले अन्य नमूनों की जांच करेगी। होटल के बाहर मातम और गुस्से का माहौल है।
वहीं, परिजनों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, होटल के सीसीटीवी फुटेज और हिरासत में लिए गए युवक के बयान इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more reports in Hindi.