Bihar News: Widow's Murder Case Solved In Madhepura, Three Accused Including Two Brothers Arrested - Bihar News
विस्तार Follow Us
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपट्टी गांव में छह बच्चों की विधवा मां की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो सगे भाई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों ने मिलकर महिला की हत्या की और शव को भूसा घर में छिपा दिया था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुलिस ने किया वारदात का खुलासा
मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि मृत महिला के यहां कुछ युवकों का आना-जाना था। आपसी वर्चस्व को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं, इसका खुलासा एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर रामसिंह टोला निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र चंदन कुमार और कुंदन कुमार तथा भैरोपट्टी वार्ड संख्या 14 निवासी मो. सगीर के पुत्र मो. कयामुद्दीन उर्फ कयूम शामिल हैं। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भुसखार से बरामद हुआ था शव
बताया गया कि छह जनवरी को भैरोपट्टी निवासी मंगल पासवान के भुसखार से एक महिला का शव बरामद किया गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मधेपुरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतका के पिता के आवेदन पर मुरलीगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
एसआईटी गठित कर की गई गहन जांच
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पहले नामजद अभियुक्त चंदन कुमार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तीसरे अभियुक्त मो. कयामुद्दीन उर्फ कयूम की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- 'बिहार की लड़कियां 20 से 25 हजार रुपये में...': अपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर भाजपा मंत्री के पति को कोर्ट ने थमाया नोटिस, फरवरी में सुनवाई
हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल बरामद
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया है। इसके अलावा चंदन कुमार के पास से एक की-पैड मोबाइल और मो. कयामुद्दीन उर्फ कयूम के पास से एक स्मार्ट मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम ने निरीक्षण कर सबूत इकट्ठे किए, जिन्हें विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर भेजा गया है।
एक अन्य आरोपी की तलाश जारी
एएसपी ने बताया कि मामले में एक अन्य अभियुक्त के शामिल होने के संकेत मिले हैं, जिसके संबंध में सबूत जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग इस घटना को अलग रूप देने का प्रयास कर रहे थे, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.