Bihar News:khagaria Revenue Officer Arrested For Demanding Bribe To Vigilance Team Caught Him Red-handed. - Bihar News
विस्तार Follow Us
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
खगड़िया जिले में सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। डीआरडीए परिसर स्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्यालय में तैनात प्रमंडलीय लेखा अधिकारी शिशिर कुमार राम को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन विज्ञापन
आरोप है कि लेखा अधिकारी शिशिर कुमार राम एक संवेदक का बकाया भुगतान करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित संवेदक संजय कुशवाहा ने बताया कि उसने बालू आपूर्ति का कार्य किया था, जिसका 10 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान लंबित था। मूल बिल खो जाने के कारण उसने भुगतान के लिए बिल की फोटोकॉपी जमा की थी। इस बिल को संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) और असिस्टेंट इंजीनियर (एई) ने पास कर दिया था, लेकिन लेखा अधिकारी ने जानबूझकर फाइल को रोक लिया।
संवेदक के अनुसार, बिल पास करने के बदले पहले उससे 20 हजार रुपये की मांग की गई, बाद में सौदा 18 हजार रुपये में तय हुआ। संजय कुशवाहा ने बताया कि पिछले दो महीनों से अधिकारी उसे लगातार दौड़ा रहा था। पहले फंड नहीं आने का बहाना बनाया गया और बाद में सीधे तौर पर पैसों की मांग की जाने लगी। उसने यह भी आरोप लगाया कि विभाग में कई अन्य ठेकेदार भी इसी तरह परेशान किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा सिविल कोर्ट में दहेज केस की सुनवाई के दौरान हिंसा, हमले से महिला गंभीर घायल; मची अफरातफरी
परेशान होकर संजय कुशवाहा ने पटना स्थित निगरानी विभाग से शिकायत की। शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद शुक्रवार को जाल बिछाया गया।
निगरानी विभाग की नौ सदस्यीय टीम खगड़िया पहुंची और गुप्त रूप से कार्यालय के आसपास तैनात हो गई। जैसे ही संवेदक संजय कुशवाहा ने तयशुदा राशि 18 हजार रुपये लेखा अधिकारी शिशिर कुमार राम को दी, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर पटना ले जाया गया। मामले को लेकर निगरानी विभाग के डीएसपी श्याम बाबू ने बताया कि संवेदक द्वारा की गई शिकायत पूरी तरह सही पाई गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।