Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गोलघर परिसर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - Nitish Kumar Inspects Historic Golghar Patna Issues Guidelines Heritage Conservation

Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गोलघर परिसर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - Nitish Kumar Inspects Historic Golghar Patna Issues Guidelines Heritage Conservation

विस्तार Follow Us

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित ऐतिहासिक गोलघर परिसर का भ्रमण कर वहां की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने गोलघर परिसर के पार्क, गोलघर के स्ट्रक्चर की स्थिति के साथ-साथ लाइट एंड साउंड शो एवं लेजर शो की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गोलघर एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। उन्होंने अधिकारियों को गोलघर परिसर के सौंदर्यीकरण और नियमित रखरखाव को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि यह स्थल और अधिक आकर्षक व मनोरम दिखाई दे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 में शुरू किए गए लाइट एंड साउंड तथा लेजर शो का नियमित रूप से संचालन किया जाए, जिससे यहां आने वाले लोगों को गोलघर के इतिहास और इसकी महत्ता के बारे में जानकारी मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि गोलघर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और महत्व से लोगों को अवगत कराने के लिए परिसर में डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएं।

विज्ञापन विज्ञापन

यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम: रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी...


नीतीश कुमार ने कहा कि गोलघर वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है, इसलिए इसके स्ट्रक्चर के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि इस ऐतिहासिक धरोहर को बेहतर तरीके से संरक्षित रखा जा सके। गोलघर परिसर के भ्रमण के दौरान जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. सहित अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

View Original Source