Bijapur Naxal Encounter:चार महिला माओवादियों सहित छह ढेर, आठ लाख के इनामी डीवीसीएम दिलीप बेड़जा का खात्मा - Bijapur Naxal Encounter Six Naxalites Killed Including Four Female Maoists
विस्तार Follow Us
जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना भोपालपटनम और फरसेगढ़ के सीमावर्ती नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में 4 महिला माओवादियों सहित कुल 6 माओवादी कैडर मारे गए। मारे गए माओवादियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का इंचार्ज और 8 लाख रुपये का इनामी डीवीसीएम दिलीप बेड़जा भी शामिल है। इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सुरक्षा बलों ने शुरू किया था सर्च ऑपरेशन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ कोबरा (202, 206, 210) और सीआरपीएफ 214 की संयुक्त टीम ने 17 जनवरी 2026 को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान 17 जनवरी की सुबह से 18 जनवरी की शाम तक सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारी मात्रा में हथियार और सामग्री जब्त
मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में मौके से 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए। इनके पास से 2 AK-47, 1 इंसास राइफल, 2 .303 राइफल और 1 कार्बाइन सहित कुल 6 अत्याधुनिक हथियार जब्त किए गए। इसके अलावा, भारी मात्रा में गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, बीजीएल लॉन्चर, वायरलेस सेट, स्कैनर, नकद राशि, माओवादी साहित्य, वर्दी और अन्य सामग्री भी बरामद की गई।
27 लाख रुपये का था इनाम
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए माओवादियों पर कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था। प्रारंभिक शिनाख्त में मारे गए माओवादियों की पहचान DVCM दिलीप बेड़जा (इनाम 8 लाख), ACM माड़वी कोसा (5 लाख), ACM पालो पोड़ियम (5 लाख), ACM लक्खी मड़काम (5 लाख), PM जुगलो बंजाम (2 लाख) एवं PM राधा मेट्टा (2 लाख) के रूप में हुई है। दिलीप बेड़जा के विरुद्ध बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में 135 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा था।
इस दौरान बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि निरंतर आसूचना आधारित अभियानों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस्तर क्षेत्र में माओवादी प्रभाव तेजी से समाप्त हो रहा है। उन्होंने शेष बचे माओवादी कैडरों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में बीजापुर जिले में 163 माओवादी मारे गए थे, जबकि वर्ष 2026 में अब तक 8 माओवादी ढेर हो चुके हैं।
जवानों के घायल होने की भी सूचना
अभियान के दौरान दुर्गम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोबरा 206 के प्रधान आरक्षक नीरज शर्मा भालू के हमले में तथा एसटीएफ के प्रधान आरक्षक कृष्णा नेताम वनभैंसा के हमले में घायल हो गए। दोनों जवानों को सुरक्षित रूप से उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।