Bijnor:हनुमान मंदिर में कुत्ते ने की परिक्रमा, ग्रामीणों ने माना चमत्कार, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Bijnor: Dog Circling Hanuman Idol For Two Days In Nandpur Temple, Villagers Call It A Miracle
विस्तार Follow Us
बिजनौर जनपद में नगीना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में स्थित नंदलाल देवता महाराज का प्राचीन सिद्ध पीठ पिछले दो दिनों से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर एक कुत्ते द्वारा लगातार परिक्रमा किए जाने को ग्रामीण चमत्कार मान रहे हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सुबह के समय दिखा अनोखा नजारा
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार तड़के करीब चार बजे पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे एक व्यक्ति की नजर हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहे कुत्ते पर पड़ी। काफी देर तक यह दृश्य देखने के बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: कपसाड़ कांड: ग्रामीण अभी और कुछ दिन कर्फ्यू जैसे हालात में रहेंगे, गांव की पूरी तरह से कर रखी है नाकेबंदी

मंदिर में मौजूद श्रद्धालु - फोटो : अमर उजाला
लगातार परिक्रमा का दावा
गांव के तुषार सैनी, वीरसिंह सैनी, राम सिंह सैनी, अश्वनी सैनी सहित अन्य ग्रामीणों का दावा है कि कुत्ता सुबह चार बजे से दोपहर दो बजे तक लगातार परिक्रमा करता रहा। मंगलवार को भी यह क्रम पूरे दिन जारी रहा।
पूजा-अर्चना में जुटे ग्रामीण
इस घटना को कलयुग में भगवान का चमत्कार मानते हुए ग्रामीण पूजा-अर्चना में जुट गए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई और माहौल भक्तिमय बना रहा।
भाजपा नेताओं ने भी की पूजा
मंगलवार दोपहर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, पूर्व नगर अध्यक्ष नीरज बिश्रोई, सोहन सैनी, डीआर भूपेश चौहान सहित अन्य लोग भी मंदिर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना में शामिल हुए।