Bijnor:मंदिर में हनुमान मूर्ति के बाद परिसर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, श्रद्धालु मान रहे भगवान भैरव का स्वरूप - Bijnor: Dog Circumambulates Temple In Nandpur, Devotees Call It A Divine Sign
विस्तार Follow Us
क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में स्थित प्राचीन नंदलाल देवता महाराज मंदिर में एक कुत्ता लगातार तीसरे दिन भी परिक्रमा करता नजर आया। पहले दो दिन यह कुत्ता मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता रहा, जबकि बुधवार को वह पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा करने लगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
तड़के चार बजे से शुरू हुआ दृश्य
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार तड़के करीब चार बजे एक कुत्ता नगीना–बढ़ापुर मार्ग स्थित मंदिर में पहुंचा और हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर परिक्रमा करने लगा। यह सिलसिला लगातार दो दिनों तक चलता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रद्धालु मान रहे भगवान भैरव का स्वरूप
बुधवार को जब कुत्ता मूर्ति के बजाय पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा करने लगा तो श्रद्धालुओं की आस्था और भी बढ़ गई। बड़ी संख्या में लोग इसे भगवान भैरव का स्वरूप मानकर पूजा-अर्चना में जुट गए।
सोशल मीडिया से बढ़ी भीड़
कुत्ते की परिक्रमा की खबर बुधवार को समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही।
भंडारे की तैयारी
ग्रामीणों का दावा है कि इस घटनाक्रम को देखते हुए बृहस्पतिवार को मंदिर परिसर में भंडारे की तैयारी की जा रही है। गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है।