Bike Rally Was Organised In The City For Hindu Awakening. - Mahoba News

Bike Rally Was Organised In The City For Hindu Awakening. - Mahoba News

महोबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलनों के लिए रविवार को शहर में हिंदू जागरण बाइक रैली निकाली गई। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए शक्तिपीठ मां बड़ी चंद्रिका मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शहर के ऐतिहासिक कीरत सागर तट पर युवक-युवतियां समेत भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्र हुए। इसके बाद हिंदू जागरण बाइक रैली निकाली गई। सबसे आगे स्कूटी में युवतियां शामिल रहीं। रैली खोवा मंडी, सुभाष चौक, ऊदल चौक, आल्हा चौक, तहसील चौराहा, हवेली दरवाजा, मकनियांपुरा, भटीपुरा होते हुए शक्तिपीठ मां बड़ी चंद्रिका मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। बाइक रैली में शामिल लोग वंद मातरम का उदघोष करते चलते रहे। समापन पर बड़ी चंद्रिका मंदिर में भारतमाता की आरती की गई। आरएसएस के जिला प्रचारक सौरभ ने बताया कि हिंदू सम्मेलनों के माध्यम से हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों की रक्षा करना है। इस मौके पर जिला सह संघ चालक लक्ष्मी नारायण, कार्यवाहक प्रमोद, अंकित, सौरभ तिवारी, शिवम विश्वकर्मा, मिहीलाल प्रजापति, रोहित राज आदि मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source