Biz Updates:फेड अध्यक्ष की सीनेट गवाही पर जांच के संकेत; Ai से बदल सकता है ऑनलाइन खरीदारी का तरीका - Biz Updates Business News In Hindi Share Market Economy Kotak Bank Foreign Exchange

Biz Updates:फेड अध्यक्ष की सीनेट गवाही पर जांच के संकेत; Ai से बदल सकता है ऑनलाइन खरीदारी का तरीका - Biz Updates Business News In Hindi Share Market Economy Kotak Bank Foreign Exchange

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम एच पॉवेल ने पुष्टि की है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने फेडरल रिजर्व को ग्रैंड जूरी समन भेजे हैं। यह कार्रवाई पिछले जून में सीनेट बैंकिंग समिति के सामने दी गई उनकी गवाही से जुड़ी संभावित आपराधिक जांच की ओर इशारा करती है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एक सार्वजनिक बयान में पॉवेल ने कहा कि उनकी गवाही में, अन्य बातों के साथ, फेडरल रिज़र्व की ऐतिहासिक इमारतों से जुड़े लंबे समय से चल रहे नवीनीकरण प्रोजेक्ट का उल्लेख था। उन्होंने कानून के शासन के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि फेड चेयर सहित कोई भी व्यक्ति कानूनी जवाबदेही से ऊपर नहीं है। हालांकि, पॉवेल ने न्याय विभाग की इस कार्रवाई को अभूतपूर्व  बताया और कहा कि यह ऐसे समय में हुई है, जब उनके अनुसार प्रशासन की ओर से निरंतर दबाव बना हुआ है। विज्ञापन विज्ञापन

AI से बदलेगी ऑनलाइन खरीदारी
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने यूनिवर्सल कॉमर्स प्रोटेकॉल (UCP) के लॉन्च का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजेंट्स लोगों के खरीदारी करने के तरीके में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

सोशल मीडिया पोस्ट में पिचाई ने बताया कि एआई एजेंट्स भविष्य में शॉपिंग जर्नी का अहम हिस्सा होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने शॉपिफाई, एत्सी , वेफेयर, टारगेट और वॉलमार्ट के साथ मिलकर यूसीपी तैयार किया है। यह एक नया ओपन स्टैंडर्ड है, जो शॉपिंग की पूरी प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग सिस्टम्स और AI एजेंट्स को आपस में संवाद करने में सक्षम बनाएगा। पिचाई के मुताबिक, जल्द ही UCP के जरिए नेटिव चेकआउट की सुविधा भी मिलेगी, जिससे यूजर्स सीधे एआई और जेमिनी एप के भीतर ही खरीदारी कर सकेंगे।

View Original Source